
Vidisha Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के एक स्कूल में मासूम छात्र से बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि शिक्षक ने छठी कक्षा के छात्र की न केवल डंडे से पिटाई की, बल्कि उसका सिर टेबल पर दे मारा. इससे वह लहूलुहान हो गया. मामला थाने पहुंच चुका है और पुलिस जांच में जुटी है. पूरी घटना सिरोंज की ग्राम पंचायत भोरिया के हाई स्कूल की है. यहां पढ़ने वाला छठी क्लास का छात्र लहूलुहान हालत में घर लौटा. छात्र के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को गेस्ट शिक्षक टीकाराम जाटव ने बुरी तरह पीटा और सिर टेबल पर दे मारा, जिससे खून बहने लगा.
पिता ने की शिकायत
पिता ने घायल बेटे को लेकर पहले स्कूल पहुंचकर शिकायत की. लेकिन, उनका आरोप है कि स्कूल स्टाफ ने उनकी बात अनसुनी कर दी. इसके बाद वह सीधे सिरोंज थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे का कहना है कि परिजनों ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि स्कूल स्टाफ का दावा है कि बच्चे को चोट धोखे से लगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- President Police Medal: MP पुलिस के 4 अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 17 को सराहनीय सेवा पदक
परिजनों के आरोप पर एक्शन
विदिशा एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने मामले को लेकर कहा, "सिरोंज थाने में भोरिया ग्राम पंचायत से एक मामला आया है, जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि चोट धोखे से लगी. अब पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें :- Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! टोकन के लिए रातभर कतार, खाद की किल्लत से किसान आक्रोशित