विज्ञापन

रेल यात्रियों को बड़ी सौगात: दीपावली और छठ पर चलेंगी 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, बिहार से चार और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी 

Special Train For Deepawali And Chhath Puja: दीपावली और छठ पर्व के लिए इस बार रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. इस बार 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. 

रेल यात्रियों को बड़ी सौगात: दीपावली और छठ पर चलेंगी 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, बिहार से चार और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी 

Deepawali And Chhath Puja Special Train: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में बातचीत करते हुए कहा है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि आगामी दिपावली और छठ दो बड़े त्योहारों पर लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. साथ ही ये भी ध्यान रखा जाए  कि हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में भी सुविधा हो. 

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद तय हुआ कि आगामी दीपावली और छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं. साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाए और हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में सुविधा मिले.

उन्होंने कहा कि जो यात्री 13 से 26 अक्टूबर के बीच में ऑनवार्ड जर्नी करेंगे और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच में रिटर्न यात्रा करेंगे, उन्हें रिटर्न जर्नी पर 20% डिस्काउंट की  सुविधा का लाभ मिलेगा. यह प्रयोग इस फेस्टिवल सीजन में किया जाएगा. इससे बहुत लोगों को फायदा मिलेगा. 

4 अमृत भारत  एक्सप्रेस ट्रेनें

इसके अलावा चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें- गया जी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद शुरू की जाएंगी. भगवान बुद्ध के विशेष स्थानों को जोड़ते हुए और हमारे मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक नई सर्किट गाड़ी चालू होगी, जो कि वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी, कोडरमा इस पूरे सर्किट को कवर करेगी. 

ये सुविधा भी 

बक्सर से लखीसराय रेल खंड को चार लाइनों वाला किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां चल सकें. पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था की जाएगी. सुल्तानगंज और देवघर को जोड़ा जाएगा. पटना से अयोध्या के लिए नई गाड़ी चलाई जाएगी. लौकहा बाजार में वाशिंग पिट की व्यवस्था और बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज मंजूर हुए हैं, उन पर भी काम किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक ने लगाए हैं गंभीर आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close