विज्ञापन

बैतूल में गहराया लम्पी वायरस का खतरा, 10 दिन बाद जांच के लिए पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम

Lumpy Virus in Betul: बैतूल जिले में लम्पी वायरस के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. जानकारी मिलने के दस दिनों बाद पशु चिकित्सक का दल गांव में जांच करने के लिए पहुंचा है.

बैतूल में गहराया लम्पी वायरस का खतरा, 10 दिन बाद जांच के लिए पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम
बैतूल के कई गांवों में फैल रहा लम्पी वायरस

Betul News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में लम्पी वायरस (Lumpy Virus) ने दस्तक दे दी है. जिला मुख्यालय से लगे चार गांवों में वायरस फैलने की जानकारी मिली है. करीब 10 दिन पहले फैले इस वायरस ने अब तक मलकापुर गांव में एक पशु की जान भी ले ली है. पशु चिकित्सकों (Veterinary Doctors) का दल प्रभावित गांवों में पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज कर रही है.

इन गांवों में फैला लम्पी वायरस

जानकारी के अनुसार, बैतूल से लगे मलकापुर, बुंडाला, राठीपुर और खेड़ला गांव में लम्पी वायरस से पशु संक्रमित पाए गए हैं. कृषि के बाद बैतूल जिले के किसान दूध उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर पशुपालन करते हैं, लेकिन लम्पी वायरस फैलने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, संक्रमित जानवरों में बुखार, त्वचा पर गांठ और भूख न लगना जैसे लक्षण नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :- Sagar News: सड़क पर उतरी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की छात्राएं, अपने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र, जानें - पूरा मामला

कैसे फैलता है लम्पी वायरस?

यह वायरस जानवरों के सीधे संपर्क, दूषित भोजन-पानी और मक्खी-मच्छर जैसे कीड़ों के काटने से तेजी से फैलता है. जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम ने जिले के किसानों और पशुपालकों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें और संक्रमित पशुओं को अलग रखें.

ये भी पढ़ें :- एक ही उत्तर पुस्तिका में पाई गई अलग - अलग हैंडराइटिंग, 36 छात्रों पर दो साल का बैन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close