मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार देर रात युवक की हत्या हो गई. इसके बाद संगठन के साथ मिलकर परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया है. आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. मृतक के परिजनों और आदिवासी संगठनों ने मुलताई बस स्टैंड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया है. मामला बैतूल जिले में मुलताई नगर के पारेगांव बस स्टैंड रोड का है.
दरअसल, मुलताई में बीती रात युवक आदित्य टेकाम की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजनों ने शव घर ले जाने के बजाय बस स्टैंड पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों और आदिवासी संगठनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हैं और एंबुलेंस में शव रखकर चक्का जाम कर रहे हैं.
पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.
आदित्य का कुछ युवकों से था विवाद
पुलिस अधीक्षक बैतूल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक आदित्य का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था, जो कथित रूप से एक लड़की को लेकर हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने नर्स से कहा नौकरी करनी है तो कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, जानें- इसके बाद क्या हुआ?