Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सरकारी जेएएच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि चेंबर में दो सीनियर डॉक्टर ने उसको कम्प्रोमाइज करने के लिए कहा. साथ ही आरोप लगाया है कि एचओडी ने तो कहा कि नर्स को अपने सीनियर डॉक्टर को खुश करना चाहिए. इस दौरान डॉक्टर ने नर्स का हाथ पकड़ लिया. डर के मारे भागी नर्स ने अपने परिजनों को यह घटना बताई. इसके बाद डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला कंपू थाना क्षेत्र का है, जहां सरकारी अस्पताल में मंगलवार दोपहर 12 बजे नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट (HOD) के चेंबर में 27 वर्षीय ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया टांका इलाके के एक गांव की रहने वाली नर्स से बदसलूकी की गई. पीड़िता ने थाने में शिकायत देकर बताया कि नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव और सुपरिटेंडेंट गिरजा शंकर गुप्ता ने उसको कम्प्रोमाइज करने को कहा.
डॉक्टर बोला- जब तक तुम मेरी...
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि वह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव के चेंबर में अपने आवेदन पर मार्क कराकर रिसीविंग लेने गई थी. इस दौरान एचओडी ने कहा, तुम्हें मेरी और डॉक्टर गिरजा शंकर गुप्ता की बात माननी पड़ेगी, नहीं तो ऐसे ही परेशान होती रहोगी. नौकरी के लिए कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. एचओडी ने नर्स को धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो ऐसी जगह भेज दिया जाएगा, जहां उसे नौकरी में दिक्कतें आएंगी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डॉ. शिवम यादव ने कहा कि तुम डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता को खुश रखो. वो तुम्हारे मेडिकल सुपरिटेंडेंट हैं. वही करो, जो वो कहते हैं.
हाथ पकड़ा और फिर
इसी बीच शिवम यादव ने बुरी नीयत से नर्सिंग ऑफिसर का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान महिला ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया और खुद को बचाकर भाग गई. आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर उसे जातिगत शब्द कहे. आरोप है कि उसके बाद डॉक्टर ने धमकाते हुए कहा कि जहां चाहे शिकायत कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और कंपू थाने में शिकायत की. टीआई अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि एक महिला कर्मचारी ने दो डॉक्टरों के खिलाफ आरोप लगाए हैं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत