Amarwara Ladali Bhana: मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश ने आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बुधवार को अमरवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश में मुसीबत में फंसी लाडली बहनों ने वीडियो जारी कर शिवराज मामा को याद करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया. लाडली बहनों का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
गौरतलब है बुधवार को छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा में जोरदार बारिश हुई, जिससे कच्चे मकान में रह रहे लोगों की मुसीबत बढ़ गई. लगभग 4 इंच हुई बारिश से घरों में पानी भऱ गया, जिससे मकान में रखे अनाज समेत अन्य घरेलू सामान भीग गए. जिससे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. करीब 4 इंच बारिश से अमरवाड़ा तहसील के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई. भारी बारिश से राजगुरु पिपरिया में दादाजी धूनी वाले मंदिर और बाजू के घरों में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों का हाल बुरा है.
विश्वकर्मा परिवार में मंदिर और घर में बारिश का पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लाडली बहनों ने मामा शिवराज से अपनी परेशानी बताई. लाडली बहनों का कहना है कि हर बारिश में घर और मंदिर में पानी भर जाता है, लेकिन निराकरण के लिए प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
लाडली बहनों ने वीडियो में बताया कि मामले पर एसडीएम को कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. लाडली बहनों ने बताया कि भारी बारिश से नजदीक के नाले में अतिक्रमण की वजह से घरों में गंदा पानी भर जाता है, जिससे घरों में रखा अनाज व अन्य सामग्री बर्बाद हो गया है,
लाडली बहनों का आरोप है कि बारिश के चलते हो रही मुसीबत का सुध लेना वाला कोई है, और अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है. लाडली बहनों ने बरसात की पानी से बचाने के लिए मामा शिवराज से पक्के मकान बनाने की मांग की है. उन्होने कहा, शिवराज जी, राजगुरु पिपरिया में सबके पक्के मकान नहीं बने, यहां भी जल्दी पक्के मकान बनवा दीजिए.
ये भी पढ़ें-खुशखबरी... CM मोहन यादव ने लॉन्च किया अग्रदूत पोर्टल, लाडली बहना का पहला मैसेज भेजा, जानिए क्या हैं सुविधाएं