
Jyotiraditya Scindia Attack on Congress: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं गिराई होती, तो आज प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना और किसानों को किसान समृद्धि निधि का लाभ नहीं मिल पाता. सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को ‘मगरमच्छ' बताते हुए कहा कि यह लोग जनता का पैसा डकार जाते.
पुरुष नेताओं को मंच से उतारा
सम्मेलन के दौरान सिंधिया ने एक अलग मिसाल पेश की. उन्होंने मंच पर बैठे सभी पुरुष नेताओं को नीचे उतरने के लिए कहा और स्वयं महिलाओं के साथ मंच साझा किया. उन्होंने कहा कि इस मंच पर महिलाओं का ही अधिकार है, क्योंकि यह कार्यक्रम लाडली बहनों के सम्मान के लिए है.
'ये मगरमच्छ जनता का पैसा खा जाते'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में गरीब और महिलाओं के लिए बनी योजनाओं का पैसा कभी लाभार्थियों तक नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा कि “अगर मैं कांग्रेस की सरकार नहीं गिराता, तो लाडली बहनों को मिलने वाला पैसा इन मगरमच्छों के पेट में चला जाता. कांग्रेस की सरकारें हमेशा जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालती रही हैं.”
'भाजपा सरकार दे रही है वास्तविक सशक्तिकरण'
सिंधिया ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अब लाडली बहनों को हर महीने ₹1500 देने जा रही है. सिंधिया ने कहा कि “यह वही सरकार है जो महिलाओं को देवी का रूप मानती है – देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और देवी दुर्गा की तरह.”
“मेरी दादी ने भी गिराई थी बीपी मिश्रा की सरकार”
सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए अपने परिवार के राजनीतिक इतिहास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि “जब मेरी दादी राजनीति में थीं, तब उन्होंने भी भ्रष्टाचार में डूबी बीपी मिश्रा की कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंका था. कांग्रेस हमेशा से सत्ता के लोभ में जनता की सेवा भूलती आई है.”
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के शो में बवाल, रिजॉर्ट में कमरे तक पहुंच गए आरोपी; जमकर तोड़फोड और बाउंसर के साथ की मारपीट
“नारी देवी का रूप है, उसका सम्मान जरूरी”
महिलाओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि नारी केवल परिवार की शक्ति नहीं, बल्कि समाज की आधारशिला है. उन्होंने कहा, “नारी देवी का रूप है, उसका सम्मान जरूरी है. भाजपा सरकार हमेशा महिलाओं का सम्मान और उत्थान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रही है.”
ये भी पढ़ें- 1.70 करोड़ की डिफेंडर कार में अवैध हथियार! पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार