Beef Caught in Bhopal: भोपाल में गौमांस मिलने के मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. 17 दिसंबर की रात हिंदू संगठनों ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक ट्रक को रोका था, जिसमें करीब 25 से 26 टन मांस होने का दावा किया गया. ट्रक को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. अब आई रिपोर्ट में गौमांस की पुष्टि होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है. निगम अधिकारियों ने गेट पर ताला लगाते हुए फिलहाल सभी गतिविधियां रोक दी हैं. इस बीच, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस का आरोप
भोपाल में गौमांस को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने कहा “मध्य प्रदेश में लगभग दो दशकों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो चुकी है और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्लॉटर हाउस का मुद्दा लगातार ,उठ रहा है...यहाँ स्लाटर हाउस के पास, जो जनता रहती है,वो भी लगातार परेशान है, कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है क्योंकि इन्हीं के मंत्री इन्हीं के नेता इन्हीं लोग की लड़ाई चल रही थी. गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है. गौवंश कटता था यहाँ पे तो उसको सील किया गया है. आपकी नाक के नीचे आपका नगर निगम... आपकी सारी चीजें आपकी सरकार, उसके बाद भी ये सब काम हो रहा था वहाँ पर.. ये पूरे तरीके से दिखावटी, बनावटी और सजावटी सरकार है भाजपा की क्योंकि ये कहती है कि हम गाय की रक्षा करते हैं और देख लीजिए, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में... गाय किस तरीके से कट रही है?”
बीजेपी ने क्या कहा?
भोपाल में गौ मांस के मामले में बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा “मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार में गौकसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है और उसके बाद भी अगर किसी तरह की घटना गोकशी की आती है. तो सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश की धरती पर अगर कोई भी व्यक्ति गौ माता से संबंधित अपराध करेगा तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी मामलों में सख्त कार्रवाई की गई है और कानून पूरी कड़ाई के साथ काम कर रहा है.”
हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
हिंदू संगठनों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से गौमांस की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस कार्यकर्ताओं को एक विभाग से दूसरे विभाग के बीच भटकाकर मामले को टालने की कोशिश कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए ट्रक में मांस मुंबई और हैदराबाद के रास्ते विदेश भेजने की तैयारी में था. हिंदू संगठनों का दावा है कि यह घटना बड़े पैमाने पर गायों की हत्या का संकेत देती है. कमिश्नर कार्यालय के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस बल तैनात है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. हालांकि, इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई और पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Son Killed Father: आवेश में पिता की हत्या; कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Bomb Threats: कोर्ट को RDX से उड़ा देंगे; छत्तीसगढ़ की इन अदालतों को बम की धमकी मिली
यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water: जहरीले पानी की ग्राउंड रिपोर्ट ; नेता प्रतिपक्ष का सबसे स्वच्छ शहर के पुरस्कार पर सवाल