विज्ञापन

NDTV CG Conclave: 'अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद...' हिड़मा के मारे जाने से पर बोले DGP विवेकानंद सिन्हा

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025 25 Saal Bemisaal: NDTV 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. इसी क्रम में रायपुर में एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है. जिसमें DGP विवेकानंद सिन्हा और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगुआ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद और नक्सलियों पर खुलकर बात की.

NDTV CG Conclave: 'अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद...' हिड़मा के मारे जाने से पर बोले DGP विवेकानंद सिन्हा

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025 25 Saal Bemisaal: NDTV, 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai), डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, DGP विवेकानंद सिन्हा, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगुआ शामिल हुए. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस देव सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

DGP विवेकानंद सिन्हा बोले- 'नक्सलवादियों में वैचारिक खोखलापन आया'

इसी क्रम में DGP विवेकानंद सिन्हा ने एनडीटीवी के मंच से नक्सलवाद और नक्सलियों पर बात की. उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों में वैचारिक खोखलापन आया है...

DGP विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त सिर्फ लक्ष्य नहीं है, सिर्फ सपना नहीं है... बल्कि एक निकट भविष्य की सच्चाई है, वास्तविकता है.. इसके लिए सुरक्षाबलों ने कुर्बानी दी है. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार का भरपूर मदद मिला. जिसके कारण हम सभी ये स्थिति में पहुंचे है कि पिछले दो वर्षों में सीपीआई माओवादी के शीर्ष नेतृत्व के 14 नेताओं (जिसमें महासचिव भी शामिल था) ढेर हुए है या सरेंडर हुए या तो गिरफ्तार हुए.... जो छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

प्रोफेगेंडा फैलाकर नैरिटिव गढ़ना नक्सलियों की पुरानी रणनीति- DGP विवेकानंद सिन्हा

DGP विवेकानंद सिन्हा ने माडवी हिड़मा को लेकर कहा, 'ये कहना गलत है कि हिड़मा को पकड़ कर मारा गया... प्रोफेगेंडा फैला कर नैरिटिव गढ़ना नक्सलियों की पुरानी रणनीति है. कई बार ऐसा होता है कि सुरक्षाबलों के दवाब की वजह वजह से कई बड़े नक्सल कमांडर अपने गिरोह से अलग हो जाते हैं... हिड़मा के साथ भी ऐसा ही हुआ.

'हिड़मा के मारे जाने से....' DGP विवेकानंद सिन्हा

उन्होंने कहा ,'उसे मार गिराना सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी है... वो पूरे देश में आतंक का पर्याय था. उसके मारे जाने से नक्सलियों को खत्म करने में बड़ी कामयाबी मिली है.'

नक्सलवाद कमर तोड़ रहा- NDTV मंच पर बोले DGP

विवेकानंद सिन्हा ने कहा, 'नक्सलवादियों में वैचारिक खोखलापन आया हुआ है...इसलिए जब वो समर्पण करते हैं तो हम उनको ट्रेनिंग देते हैं... हमने नक्सलियों के पुनर्वास के लिए एक SOP बना रखा है. हम पुनर्वास पर पूरा ध्यान देते हैं. समय-समय पर उनसे बात करते हैं कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है...यदि कोई ऐसी बात सामने आती है तो हम उसका समाधान करते हैं. हम विकास कार्यों में पूरा सहयोग करते हैं...इसलिए भी नक्सलवाद कमर तोड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: धर्मांतरण को लेकर शीतकालीन सत्र में कानून लेकर आएंगे- CM विष्णु देव साय

ये भी पढ़ें:NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 'पीएम मोदी या वाजपेयी जी', रमन सिंह ने किसे बताया श्रेष्ठ

ये भी पढ़ें: NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 18 लाख से अधिक आवास; डिप्टी सीएम ने बताया कैसे शुरू हुआ मोर आवास मोर अधिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close