
Balaghat Tiger Mysterious Death Case: मध्य प्रदेश में पहली बार डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर इनाम घोषित किया है. यह एक्शन बालाघाट के सोनेवानी अभयारण्य में संदिग्ध हालात में बाघ की मौत और उसके शव को जलाकर नष्ट करने के मामले में फरार चल रहे डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने इस मामले में प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय इकाई जबलपुर को भी पत्र जारी किया है. इस मामले की जांच एसटीएसएफ जबलपुर कर रही है.
डिप्टी रेंजर टीकाराम और वनरक्षक हिमांशु फरार
जारी आदेश के मुताबिक, डिप्टी रेंजर टीकाराम हिनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इन दोनों पर मृत बाघ का शव गुपचुप तरीके से जलाने और अवशेष को नदी में बहाने का आरोप है. इसके अलावा लोकेशन बदलकर शिकार के सबूत मिटाने की कोशिश का भी आरोप है.
बाघ का शव जलाने और बहाने का आरोप
बता दें कि 2 अगस्त को बाघ का शव मिलने के बाद सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना उसे अवैध रूप से जला दिया गया था. इतना ही नहीं जलाने के बाद बाघ के अवशेषों को नाले में बहा दिया गया था. यह मामला तब सामने आया, जब मृत बाघ की तस्वीर एक वॉट्सएप ग्रुप में डाली गई.
दोनों आरोपी वन कर्मी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित
इस तस्वीर के सामने आते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि इसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की. इस जांच के दौरान 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और विभाग ने 6 वन सुरक्षा श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी डिप्टी रेंजर टीकाराम हनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे घटना के बाद से ही फरार हैं.