
Fraudster Arrested: बालाघाट जिले में रविवार को एक महिला ने एक मौलवी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया. महिला का आरोप है कि एक कथित मौलवी ने संतान सुख दिलाने के नाम पर उसके सोने के जेवरात हड़प लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात को जब्त कर लिया है.
Vidisha Collector Served Water: जब प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों को कलेक्टर-एसपी अपने हाथों से पिलाने लगे पानी
संतानहीन महिला को सब्जबाग दिखाकर मौलवी ने ठग लिए सोने के जेवरात
पीड़ित महिला के मुताबिक गत 11 नवंबर 2024 को कथित मौलाना मोहम्मद हुम्मैद खान ने घर में बंदिश करने के नाम पर पहले उससे 4 हजार रुपए ठगे, फिर 1 मार्च 2025 को घर में रखे सोने के जेवरात में जादू-टोने की बात कहकर सोने के जेवरात की उसकी पोटली साथ ले गया और जब पोटली लौटाया तो जेवरात गायब मिले.
'एक महीने तक पोटली नहीं खोलना वरना जिंदगी भर संतान नहीं होगी'
रिपोर्ट के मुताबिक पहले मौलवी ने महिला को जेवरात वापस करने में आनाकानी की थी, लेकिन दबाव बनाने पर 2 मार्च को पीड़िता को फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलाकर उसे पोटली वापस कर दी. चालाक मौलवी ने जब महिला को पोटली दिया तब कहा कि एक महीने तक पोटली को नहीं खोलना वरना जिंदगी भर संतान नसीब नहीं होगी.
Exam में फेल करने की धमकी देकर छात्रों के साथ शिक्षक करता था गंदा काम, शिकायत के बाद सामान समेट कर भागा
ईद के मौके पर महिला ने पोटली को खोलकर देखा तो जेवरात गायब थे
रिपोर्ट के मुताबिक जब एक महीने बाद ईद के मौके पर महिला ने जेवर पहनने के लिए पोटली को खोलकर देखा तो उसमें से जेवरात गायब थे. परिजन अचंभित हो गए. महिला को तब कथित मौलवी के द्वारा किए गए धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसन मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता की मासूमियत का फायदा उठाकर पीड़िता का जेवर हड़प लिया
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने कहा कि, महिला को संतान नहीं हो रही है. महिला को मालूम चला कि फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाला कथित मौलवी जादू-टोना से इलाज करता है. मौलवी पीड़िता की मासूमियत का फायदा उठाते हुए उसके घर में रखा सोने का जेवरात झाड़ फूंक के बहान ले लिया और फिर उसे हड़प लिया.
ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी