
Pench Tiger Reserve, Seoni: सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस से विश्व बाघ दिवस तक की अवधि के लिये एक नया अभियान “बाघदेव'' प्रारंभ किया गया है. “बाघदेव'' को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देवता के रूप में पूजा जाता है और उनसे मन्नतें मांगी जाती हैं. यह परम्परा आज भी प्रचलित है. उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को जबकि बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है. इस दौरान (अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक) बफर क्षेत्र की समस्त 130 इको विकास समितियों में मिट्टी से बाघ बनाने की मुहीम चलाई जाएगी.
पेंच टाइगर रिजर्व में ‘बाघदेव' अभियान का शुभारंभ 22 मई को सिवनी कलेक्टर परिसर से हुआ। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस से विश्व बाघ दिवस तक चलने वाले इस विशेष अभियान में 130 इको विकास समितियों द्वारा मिट्टी से बाघ बनाए जाएंगे। पचधार के मिट्टीकला में माहिर कलाकारों द्वारा बनने वाली… pic.twitter.com/gjFW6G0Jyn
— Pench Tiger Reserve (@PenchMP) May 22, 2025
क्या है प्लान?
उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि “बाघदेव'' अभियान में बफर क्षेत्र की सभी 130 ईको विकास समितियों में मिट्टी के बाघ बनाये जायेंगे. ईको विकास समितियों के सदस्य एवं ग्राम पंचधार के मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाने वाले विशेषज्ञ कुम्हार भी सहायता करेंगे. पेंच प्रबंधन द्वारा समिति सदस्यों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. ग्रामीणजन मिट्टी के बाघ बनाकर उससे प्रकृति के इन तत्वों को वरदान के रूप में लेते हैं.
पेंच प्रबंधन का प्रयास है कि इस वर्ष टेराकोटा (मिट्टी) की कलाकृति बनायी जाये. उन्होंने बताया कि इस अभियान में ईको विकास समितियों के साथ पर्यटक एवं अन्य बफर क्षेत्र के बाहर के रहवासी भी जुड़ सकते हैं और अपने हाथ से बाघ बनाकर उसमें अपना नाम लिखकर “बाघदेव'' से मनोकामना मांग सकेंगे, इससे बाघ संरक्षण में समुदायों के भावनात्मक जुड़ाव के साथ ही पंचधार के मूर्तिकारों के लिये रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे.
यह भी पढ़ें : TOFT Awards में MP का जलवा, सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ टाइगर रिजर्व को मिले ये सम्मान
यह भी पढ़ें : MP Politics: उमंग सिंघार का सियासी वार! मध्य प्रदेश सरकार निवेश की झूठी ब्रांडिंग में लगी, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, जयपुर में कौन बनेगा किंग्स? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : MP के स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने की उठी मांग, जानिए किस नेता ने उठाया ये मुद्दा