विज्ञापन

PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, जयपुर में कौन बनेगा किंग्स? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े

Punjab Kings vs Delhi Capitals: ये मैच पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द कर दिया गया था. अब एक बार फिर यह मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दूसरे चरण में बदलाव के कारण पंजाब किंग्स (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब मूल रूप से निर्धारित मैच नंबर 58 के बजाय मैच नंबर 66 है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इससे जुड़े प्रमुख आंकड़े.

PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, जयपुर में कौन बनेगा किंग्स? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े
PBKS vs DC, IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) जयपुर में मैच, जानिए आंकड़े?

IPL 2025, Punjab Kings vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन अपने चरम पर है, क्योंकि टीमें प्लेऑफ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने की जद्दोजहद में लगी हैं. प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा, जिसमें शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका होगा. 11 साल के लंबे इंतजार के बाद, पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों का भी अहम योगदान रहा है, जिससे टीम की गहराई का पता चलता है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ऐसे मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिससे यह टीम IPL 2025 से बाहर हो गई. टूर्नामेंट में इससे पहले धर्मशाला में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थीं, लेकिन अब वह मैच रद्द हो गया है और कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया है. पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के अर्धशतकों की बदौलत महज 10 ओवर में 122 रन बनाए थे, जिसके बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण मैच रद्द करना पड़ा था. इसके 24 घंटे से भी कम समय बाद टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया. आइए जानते इस मैच से जुड़े आंकड़े क्या कहते हैं.

कहां खेला जाएगा PBKS और DC का मैच? (PBKS vs DC Match Time)

आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला आईपीएल निलंबन से पहले रद्द हुए मैच का रीमैच है. अब यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: बेंगलुरु vs हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (PBKS vs DC Sawai Mansingh Stadium Pitch Report)

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पारंपरिक रूप से बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला देखने को मिलता है. इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन रहा है. ऐतिहासिक रूप से, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 60% गेम जीतकर थोड़ा बढ़त हासिल की है, जिससे यह ऐसा स्टेडियम बन गया है जहाँ लक्ष्य निर्धारित करना फायदेमंद माना जाता है.

यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (PBKS vs DC Head To Head)

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की 33 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 मैच जीते हैं. हालांकि, हाल के मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बढ़त हासिल की है, पिछले पांच मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है.

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (PBKS vs DC Weather Report)

शनिवार को जयपुर में मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

शीर्ष क्रम की टक्कर एक दिलचस्प मुकाबला पेश करने वाली है, जहां दो टीमों की बल्लेबाजी ताकत में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है. पीबीकेएस का शीर्ष क्रम इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहा है, जिनकी औसत 36.5 है जो लीग में गुजरात टाइटंस (58.3), लखनऊ सुपर जायंट्स (40.5) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (37.3) के बाद चौथे नंबर पर है. दूसरी ओर डीसी की शुरुआत बेहद कमजोर रही है, जहां उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों की औसत केवल 27.1 रही है जो चेन्नई सुपर किंग्स (23.2) और कोलकाता नाइट राइडर्स (26.2) के बाद सबसे कम है.

ऐसे में यह मुकाबला रणनीतिक रूप से अहम होगा, जहां पीबीकेएस अपनी मजबूत शुरुआत का फायदा उठाकर डीसी पर दबाव बनाना चाहेगी.

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (PBKS vs DC Key Players)

यह मैच पंजाब किंग्स के लिए न केवल अपनी प्लेऑफ स्थिति को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि पूरे सीजन में उनके द्वारा बनाए गए लय को जारी रखने का भी अवसर प्रदान करता है. यहां जीत से टूर्नामेंट की सबसे लगातार टीमों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत होगी और प्लेऑफ में जाने से पहले एक मजबूत स्वर स्थापित होगा.

यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

कुलदीप टूर्नामेंट में कुछ फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अय्यर उनके लिए चीजें आसान नहीं करेंगे. आईपीएल में अब तक अय्यर ने 152.38 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 64 रन बनाए हैं और 32 की औसत से दो बार आउट हुए हैं. आईपीएल में अब तक राहुल ने चहल के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कभी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं तो कभी अच्छा. उनका आमना-सामना फिलहाल 83 गेंदों में 150.60 की स्ट्राइक रेट से 125 रन है और वे सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.

पीबीकेएस की ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य टीम की कामयाबी की बड़ी वजह बनकर उभरी है. आक्रामकता और निरंतरता का बेहतरीन मिश्रण पेश करते हुए इस जोड़ी ने लगभग हर मैच में पावरप्ले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाज अब तक सीजन में 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं, और प्रभसिमरन तो 500 रन के आंकड़े के करीब पहुंचते दिख रहे हैं.

इस ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन सीधे तौर पर टीम के नतीजों को प्रभावित करता है. जब इन दोनों में से कोई भी बल्लेबाज 45+ रन बनाता है, तो पीबीकेएस ने अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है (5 जीत, 1 बिना नतीजे वाला मैच). लेकिन जब दोनों में से कोई भी 45 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाता, तो पीबीकेएस ने छह में से तीन मुकाबले गंवाए हैं.

पीबीकेएस की पावरप्ले गेंदबाजी में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. शुरुआती पांच मुकाबलों में टीम सिर्फ चार विकेट निकाल सकी थी वह भी 9.8 की इकॉनमी और 73.8 के औसत के साथ, जो बेहद महंगे और बेअसर प्रदर्शन को दर्शाता है. लेकिन इसके बाद पीबीकेएस ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में बड़ा सुधार किया और अगली सात पारियों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए, वो भी 8.8 की इकॉनमी और केवल 23 के औसत के साथ. यह सुधार पीबीकेएस के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला अपवाद रहा, जहां यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते पीबीकेएस की गेंदबाजी बेअसर दिखी और आरआर ने सिर्फ एक विकेट खोकर पावरप्ले में 89 रन बना दिए.

सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर इकॉनमी की बात करें, तो आरसीबी 8.5 की इकॉनमी के साथ शीर्ष पर है, जबकि मुंबई इंडियंस और केकेआर 9.0 की इकॉनमी के साथ बराबरी पर हैं. पीबीकेएस भी अब इस सूची में 9.2 की इकॉनमी के साथ अपनी जगह बना चुका है.

डीसी की पावरप्ले गेंदबाजी लगातार उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है. इस सीजन में उन्होंने पावरप्ले में 9.7 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं, जो लीग की चौथी सबसे महंगी इकॉनमी है. डीसी के लिए एकमात्र राहत स्पिनर विप्रज निगम रहे हैं, जिनकी स्ट्राइक रेट 14 रही है, जो इस चरण में किसी भी गेंदबाज के मुक़ाबले सबसे प्रभावी है. वहीं दूसरी ओर अन्य तेज गेंदबाज जैसे मुकेश कुमार और दुष्मंत चमीरा पावरप्ले में कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. लगातार शुरुआती विकेट नहीं ले पाने की वजह से डीसी हर बार बैकफ़ुट पर आ जाती है और विरोधी टीमों को तेज शुरुआत करने का मौका देती है.

PBKS और DC की संभावित प्लेइंग XI (PBKS vs DC Playing XI)

पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेइंग XI (PBKS Playing XI)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेइंग XI DC Playing XI

फ़ाफ़ डुप्लेसी, के एल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/माधव तिवारी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close