Indian players reached Pench Tiger Reserve: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. हालांकि मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह पेंच बाघ अभयारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. यह जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी ने दी.
जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह, ईशान किशन और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई पेंच बाघ अभयारण्य पहुंचे और जंगल सफारी का लुत्फ उठाया.
पेंच बाघ अभयारण्य के फील्ड डायरेक्टर जे. देवा प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारतीय खिलाड़ी शनिवार रात यहां पहुंचे और एक रिसॉर्ट में रुके. उन्होंने बताया कि जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के बाद सुबह सभी खिलाड़ी दोपहर 12 बजे नागपुर के लिए रवाना हो गए.
बाघ अभ्यारण्य की सैर की
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफारी के दौरान खिलाड़ियों को तेंदुए सहित अन्य वन्य प्राणी भी दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने जिप्सी में सवार होकर पेंच बाघ अभयारण्य की सैर की और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए और उनका अभिवादन भी स्वीकार किया.
पेंच के वन्यजीव फोटोग्राफर ऋतुराज राही जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि खिलाड़ियों के नागपुर लौटते समय उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यजीवों पर आधारित फोटो संग्रह का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया. बता दें कि सूर्यकुमार यादव पहले भी पेंच बाघ अभयारण्य का आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जंगल की सफारी की थी.
यहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच रायपुर में होगा. तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. जो गुवाहाटी में तय किया गया है. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टम में खेला जाएगा. 31 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में होगा.
ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में न कोच, न खेल… फिर भी करोड़ों की फीस, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें: अंतत: पकड़ा गया खूनी तेंदुआ... 24 घंटे की कड़ी मशक्कत, पांच हाथियों की मदद से तेंदुए को किया ट्रेंक्यूलाइज