भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल बाद इतिहास रचते हुए पहली बार ICC Women's World Cup 2025 जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत पर बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने टीम इंडिया को खास अंदाज में जीत की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बुंदेली भाषा में कहा– “हमारी छोरियां भी छोरों से कम नहीं हैं.”
दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. आधी रात से ही देश जश्न में डूबा हुआ है. इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
बुंदेली भाषा में दिया संदेश
बागेश्वर महाराज ने बुंदेली भाषा में दिए संदेश में कहा- “हमारा भारत रेल और खेल में आगे बढ़कर नित नई ऊंचाइयां छू रहा है. आज अभूतपूर्व दिन है जब महिला क्रिकेट टीम ने 47 वर्षों बाद विश्व कप जीतकर खेल इतिहास में नई छाप छोड़ी. हमारी छोरियां भी छोरों से कम नहीं हैं.” उन्होंने प्रार्थना की कि भारत की बेटियां नित नई ऊंचाइयां छुएं और देश को नए आयाम दें. अंत में उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.
भारत का ऐतिहासिक पल, देश गौरवान्वित
दलअसल, आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया. 47 साल बाद फाइनल का यह खिताब भारत के हाथ आया. शेफाली वर्मा के शानदार 87 रन की पारी खेली और दो विकेट लिए. टीम की अन्य खिलाड़ियों ने भी भरपूर योगदान दिया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह खिताब जीता. जिसने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया.
ये भी पढ़ें...