
Bandhavgarh Tiger Reserve: दीपावली से पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई है. यहां 14 वर्षीय बांधवी नामक हाथिनी ने एक नर हाथी को जन्म दिया है. जन्म के समय वन्यजीव चिकित्सकों और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही. बच्चा और उसकी मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथिनी बांधवी ने बच्चे को जन्म बांधवगढ़ के मगरहा हाथी कैंप क्षेत्र में दिया है. उसे को पिछले कुछ दिनों से वनकर्मियों की निगरानी में रखा गया था, क्योंकि उसके प्रसव के संकेत मिल रहे थे. अब उसने सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हारा भी परिवार...' पूर्व सीएम बघेल के OSD ने सीएमओ को धमकाया, भाजपा भड़की; क्यों छिड़ी सियासी जंग
हाथियों के कुनबे में अब 16 सदस्य
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि हाथिनी और नवजात पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि दोनों को पर्याप्त भोजन और सुरक्षा मिल सके. बच्चे के जन्म के बाद हाथियों के कुनबे में अब कुल 16 सदस्य हो गए हैं. इनमें कई वयस्क नर और मादा हाथियों के साथ अब एक बच्चा भी शामिल है.
वन विभाग ने बताया कि यह टाइगर रिजर्व के लिए आनुवांशिक विविधता और प्रजनन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. बांधवगढ़ में हाथियों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'किस काम के किन्नर' यही सोचती रही पुलिस और हो गया फिनाइल कांड, वकील-पत्रकारों पर आरोप, अब ये सब होगा
ये भी पढ़ें: 11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना