Ujjain : पंजाबी और हिंदी के मशहूर गायक बी प्राक ( B Praak) बुधवार को उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा की. बी प्राक ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया और इस दिव्य अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. बता दें कि बी प्राक अक्सर मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. महाकालेश्वर मंदिर की यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी साझा कीं. इन वीडियो में वह भक्ति में डूबे नजर आए.
भक्ति में लीन आए नज़र
वीडियो में बी प्राक भस्म से सजा माथा और भगवान महाकाल की ओर ध्यान लगाए दिखे. उनके साथ उनकी टीम भी नंदी हॉल में बैठी दिखी. एक तस्वीर में वह "जय श्री महाकाल" लिखा अंगवस्त्रम दिखाते नजर आए, तो दूसरी तस्वीर में उन्होंने कथावाचक पुण्डरीक गोस्वामी महाराज से मुलाकात की.
मंदिरों में अक्सर कर रहे दर्शन
बी प्राक खुद को भगवान का भक्त मानते हैं और अक्सर मंदिरों में जाते हैं. कुछ दिन पहले ही वह वृंदावन के लाडली जू मंदिर गए थे. वहां से एक वीडियो साझा कर उन्होंने वृंदावन की खूबसूरती की तारीफ की थी. बी प्राक से पहले अभिनेता वरुण धवन भी अपनी टीम के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. उनके साथ कीर्ति सुरेश, एटली, प्रिया एटली और वामिका गब्बी जैसे कलाकार भी थे.
ये भी पढ़ें :
Hema Malini : महाकाल के दर पर पहुंची हेमा मालिनी, पूजा-अर्चना कर मांगी खास मन्नत
Ujjain : गदर 2 के एक्टर पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में शामिल हो कर बोले- अद्भुत
Baby John : महाकाल की शरण में वरुण धवन, वामिका और कीर्ति सुरेश ने भी लिया आशीर्वाद
महाकाल के दरबार में पहुंचे दिलजीत दोसांझ ! भस्म आरती में शामिल हुए पंजाबी एक्टर
क्या है सिंगर का वर्कफ्रंट
अगर करियर की बात करें तो बी प्राक ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. उन्होंने जस्सी गिल, हार्डी संधू, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स के लिए कई गाने बनाए. उन्होंने साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने "तेरी मिट्टी" से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया.