विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

मध्यप्रदेश में भी बड़ा है 'आयुष्मान भारत' घोटाला ! मर चुके 403 मरीजों का कर दिया इलाज

कैग की रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में पूरे देश में घपले हुए हैं. मध्यप्रदेश की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. यहां भी न सिर्फ एक ही समय में सैकड़ों मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ बल्कि चार सौ से ज्यादा ऐसे मरीजों का इलाज किया गया जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है.

Read Time: 3 min
मध्यप्रदेश में भी बड़ा है 'आयुष्मान भारत' घोटाला ! मर चुके 403 मरीजों का कर दिया इलाज

आम लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया. लेकिन ये योजना भी घपले-घोटाले की जाल में फंसती नजर आ रही है. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी कैग की रिपोर्ट में सामने आया है कि लाखों मरीजों का इलाज एक ही मोबाइल नंबर से कर दिया गया है. यहां तक की मृतकों का इलाज इस योजना के तहत करके करोड़ों का घपला किया गया है. कैग ने सितंबर 2018 से मार्च 2021 तक इस योजना का लेखा-जोखा दिया है. इस योजना को लेकर मध्यप्रदेश में भी कई सवाल उठे हैं. 

48rpi5ao


राज्य की राजधानी में मौजूद जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का ही उदाहरण ले तो इसकी बानगी समझ में आती है. इस अस्पताल में प्रदेश भर से हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं. सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि 20-3-2021 को यहां आष्युमान कार्ड पर 233 लोगों का इलाज हुआ. गौर करने करने वाली बात ये है कि ये अस्पताल ही 100 बिस्तरों वाला है. हालांकि इस मामले में अस्पताल की अपनी सफाई है. अस्पताल के महाप्रबंधक किशलय शर्मा के मुताबिक हम लोग कीमो लगाते हैं. जिसके लिए मरीजों को 2-3 घंटे के लिए भर्ती किया जाता है. आकंड़ों पर मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. हमारे पास 99 प्रतिशत आष्युमान कार्डधारक हैं. अब कैग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य आयुष्मान भारत योजना की स्थिति को भी जान लेते हैं. 

16lkg3ho

दरअसल गड़बड़ी तो रसूखदार लोग करते हैं और शिकार होते हैं गरीब लोग. मसलन मालवा छावनी इलाके में सैलून चलाने वाले सुरेन्द्र गहलोत का ही उदाहरण लेते हैं. उनकी पत्नी  भावना पैंतीस साल की उम्र में कैंसर का शिकार हो गईं लेकिन इलाज के अभाव में उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

मैंने साल 2021 में आयुष्मान कार्ड बनवाया था लेकिन वो मेरे लिए सिर्फ कागज का टुकड़ा साबित हुआ. इलाज में किसी तरह की मदद नहीं मिली. मैंने साहूकार औऱ दोस्तों से कर्ज लिया लेकिन बीवी को बचा नहीं पाया.

सुरेन्द्र गहलोत

पीड़ित

दरअसल पूरे देश में आष्युमान योजना में 7 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का फोन नंबर 9999999999 था. इसके अलावा डेढ़ लाख के करीब का मोबाइल नंबर 8888888888 था. जिसकी वजह कई जरूरत मंदों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. हालांकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मध्यप्रदेश में हुए घपले पुख्ता जवाब नहीं दे पाए.  

मैंने सीएजी की फिलहाल रिपोर्ट मैंने नहीं पढ़ी है, इसलिये इसपर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता

प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार

वैसे एक ही समय में कई अस्पतालों में एक ही मरीज के भर्ती होने का मामला सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं है. ऐसे सबसे ज्यादा मामले ऐसे सबसे ज्यादा मामले छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, केरल, और पंजाब जैसे राज्यों से भी आए  हैं. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close