विज्ञापन

नारायणपुर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Narayanpur Doctors Strike: नारायणपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं. यहां एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

नारायणपुर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
नारायणपुर में संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Narayanpur Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रदेश व्यापी आह्वान पर नारायणपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यानी एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल के कारण पूरे जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराने लगी हैं. खासकर, अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में हालात और बिगड़ गए हैं.

मरीजों को हो रही परेशानी

उप स्वास्थ्य केंद्र और पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा दारोमदार एनएचएम संविदा कर्मचारियों पर होता है. लेकिन इनके आंदोलन में चले जाने से ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. आपातकालीन सेवाएं तक ठप हो गई हैं. बरसात के इस मौसम में मलेरिया और मौसमी बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें :- ओरछा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल में विदेशी महिलाओं का फार्म न भरने पर FIR, नाम बदलकर रुकने वाला भी पकड़ाया

क्या है आंदोलनरत कर्मियों की मांग?

आंदोलनरत कर्मचारियों ने कामकाजी वीडियो साझा कर दिखाया कि किस तरह वे अबूझमाड़ जैसी विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनका कहना है कि नियमितीकरण की मांग पर सरकार ने अब तक ध्यान नहीं दिया है. इसी वजह से वे आर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर हुए हैं. आंदोलन के पहले दिन 250 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी बाजार स्थल पर जुटे. उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई, मृत साथियों को श्रद्धांजलि दी और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :- बैतूल में गहराया लम्पी वायरस का खतरा, 10 दिन बाद जांच के लिए पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close