विज्ञापन

ओरछा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल में विदेशी महिलाओं का फार्म न भरने पर FIR, नाम बदलकर रुकने वाला भी पकड़ाया

Orcha Police Action: विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा और होटल प्रबंधन की जिम्मेदारियों को लेकर निवाड़ी पुलिस ने सख्ती दिखाई है. ओरछा थाना क्षेत्र के एक नामी होटल में न केवल विदेशी महिला बिना रजिस्टर एंट्री के गायब हुई, बल्कि होटल मैनेजमेंट ने सी-फॉर्म तक नहीं भरा.

ओरछा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल में विदेशी महिलाओं का फार्म न भरने पर FIR, नाम बदलकर रुकने वाला भी पकड़ाया
ओरछा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Orcha Club Raid: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में स्थित एक होटल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि इस होटल में एक भारतीय पुरुष और दो विदेशी महिलाएं ठहरी हुई थी. इनमें से एक विदेशी महिला होटल से अचानक बिना सूचना दिए चली गई. जब पुलिस ने रजिस्टर और सी-फॉर्म की जांच की, तो दोनों ही नहीं मिले. जांच में होटल के मालिक और रिसेप्शनिस्ट की गंभीर लापरवाही पाई गई. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 7/14 विदेशी विषयक अधिनियम 1946 के तहत केस दर्ज किया है.

एक युवक के तीन आधार कार्ड

13 अगस्त को पुलिस ने संदेह के आधार पर होटल ओसीआर में विदेशी महिलाओं के साथ रुकने वाले भारतीय युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. विदेशी महिलाओं के साथ होटल में ठहरा यह शख्स बार-बार अपना पता बदलकर बताने लगा. शक गहराने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन अलग-अलग नामों के आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ. इसके पास से जब्त आधार कार्डों में एक पर प्रतीक झा, दूसरे पर रुद्र प्रताप सिंह और तीसरे पर सचिन गुप्ता नाम लिखा था, जबकि तीनों कार्डों पर फोटो एक ही व्यक्ति की थी.

ये भी पढ़ें :- बैतूल में गहराया लम्पी वायरस का खतरा, 10 दिन बाद जांच के लिए पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम

पुलिस की होटल मालिकों से अपील

पुलिस ने अपील की है कि सभी होटल और गेस्ट हाउस नियमों का पालन करें. साथ ही पुलिस ने कहा कि किसी भी विदेशी पर्यटक की जानकारी छिपाना या सी-फार्म न भरना गंभीर अपराध है. होटल प्रबंधन से अपने रिसेप्शन पर सूचना स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :- Sagar News: सड़क पर उतरी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की छात्राएं, अपने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close