
Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार 23 मार्च को मथुरा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि भारत हर हाल में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत के अंदर हिंदू सनातन के खिलाफ जितने भी बुरी मानसिकता वाले लोग हैं, वे स्वाभाविक रूप से लाइन में लग जाएं. इसलिए हम लगातार हिंदू राष्ट्र का संकल्प लेकर अनवरत चल रहे हैं. ब्रज से जल्दी ही एक पदयात्रा करके भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए और ब्रज क्षेत्र को मांस-मदिरा से मुक्त करने के लिए हम एक वैचारिक क्रांति यहां से पदयात्रा के द्वारा शुरू करेंगे. यात्रा की शुरुआत इस साल के अंत तक हो जाएगी और तय समय जल्दी आ जाएगा.
सुनिए क्या कहा?
Mathura, UP: Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham says, "Our only aim is to ensure that India is declared a Hindu nation, so that all those with a negative mindset towards Hinduism and Sanatan will naturally align..." pic.twitter.com/55OKs6vlyK
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्राह्मणों पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "यह बेहद निंदनीय कृत्य है. हम सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए और उचित कदम उठाए जाएं."
Mathura, UP: Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham says, "Aurangzeb can never be great. The one who divides the country is not great, but the one who unites the country is truly great" pic.twitter.com/sUKtIU7Ml2
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
वहीं, औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि औरंगजेब कभी महान नहीं हो सकता. देश को तोड़ने वाला कभी महान नहीं हो सकता. देश को जोड़ने वाला महान होता है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छह मार्च को बिहार के गोपालगंज पहुंचे थे. रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हम यहां अपने लिए नहीं, देश के हिंदुओं को जगाने आए हैं. हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है, हम इस दुनिया में रहने वाले 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे मन में पीड़ा चलती है, इसी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं.
यह भी पढ़ें : MP के शिक्षा मंत्री ने बताया क्यों देश के निशाने पर है औरंगजेब? देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : DC vs LSG: पंत के सामने अक्षर की चुनौती, दिल्ली-लखनऊ में किस पर हैं नजरें? देखिए पिच रिपोर्ट से आंकड़े तक
यह भी पढ़ें : Vidisha: चलती ट्रेन में मर्डर! अब इस मामले में आया नया मोड़, किन्नर समाज का प्रदर्शन, इनाम का हुआ ऐलान
यह भी पढ़ें : Astrology: ज्योतिष ने बताया कैसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल, किस राशि को क्या कुछ मिलेगा? जानिए यहां