
Aurangzeb Row: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने शनिवार 22 मार्च को कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था, जितना इतिहास में पढ़ा था उससे भी ज्यादा क्रूर और इसीलिए आज देश भर में उसका विरोध हो रहा है. शाजापुर जिले के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे परमार ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "जो लोग इस धरती के लिए लड़ाई करते हैं, जो इस धरती के लिए काम करते हैं, जो इस धरती की विरासत को बचाने का काम करते हैं, उन लोगों का गुणगान करना चाहिए, न कि एक विदेशी का जो क्रूर था और अत्याचारी शासक था."
Shajapur, Madhya Pradesh: On the Aurangzeb row, Minister Inder Singh Parmar says, "Should we praise those who fight for this land, work for its civilization and heritage, or should we glorify a tyrant ruler?..." pic.twitter.com/VvA33wUoeP
— IANS (@ians_india) March 22, 2025
क्यों टारगेट कर रहे हैं लोग?
उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्तमान में औरंगजेब को लेकर सामने आ रही प्रतिक्रियाओं पर कहा कि देश के लोग समझदार हैं, एक फिल्म के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे का चरित्र सामने आया है. औरंगजेब ने उस समय जो अत्याचार किया था, जो क्रूरता की थी, उसके कारण देश के लोग आज उसे इतना टारगेट कर रहे हैं. जितना हमने पढ़ा नहीं था, उससे ज्यादा क्रूर था औरंगजेब.
पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में सरकार की सख्ती, सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी
महाविद्यालयों में पढ़ाई बेहतर करने और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'सार्थक' ऐप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति तय की जा रही है. इसी के आधार पर उनका वेतन तय होगा और उसमें कटौती की जाएगी. वहीं, छात्रों की उपस्थिति को भी 'सार्थक' ऐप से जोड़ा जाने वाला है. इन्होंने बताया कि जिन छात्रों की उपस्थिति ज्यादा रहेगी, उन्हें परीक्षा परिणामों में विशेष ग्रेड दिया जाएगा. हालांकि, जिनकी उपस्थिति कम रहेगी, उनके लिए दंड का प्रावधान नहीं है.
यह भी पढ़ें : 33 पेटी अवैध शराब पर हुआ एक्शन! सतना पुलिस की कार्रवाई, बड़ा सवाल कहां से आया इतना 'नशा'?
यह भी पढ़ें : Fake NOC: 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेचने का मामला उजागर, भूमाफियों पर केस दर्ज, जानिए कहां का है मामला?
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: झूठे शपथ पत्र से नौकरी पाने के मामले में सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज