Asian Judo Championship: चाइना के हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप (Asian Judo Championship) में सागर (Sagar)की होनहार जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य (Yamini Maurya) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold medal) अपने नाम किया है. यामिनी की इस उपलब्धि से न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बढ़ गया है.
यामिनी ने कोरिया की खिलाड़ी को हराया
जानकारी के अनुसार, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 18 देशों ने हिस्सा लिया था. यामिनी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपने चारों मुकाबले जीते. फाइनल में उन्होंने कड़े मुकाबले में कोरिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
57 KG वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं यामिनी
हॉन्गकॉन्ग में आयोजित इस एशियन चैंपियनशिप में यामिनी मौर्य 57 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला.
सागर में खुशी का माहौल
यामिनी की इस उपलब्धि से सागर जिले में खुशी का माहौल है. खेल जगत के साथ-साथ जिलेवासियों ने भी उनकी सफलता पर गर्व जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें : Blind T20 world cup: 'वर्ल्ड चैंपियन भारत की बेटियां—आप पर देश को गर्व है', CM विष्णु देव साय ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई