विज्ञापन

जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने वाले थाना इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े दिग्विजय सिंह, बोले, 'झूठा' केस दर्ज़ किया'

Feeding Feces Case: दरअसल, मुंगावली पुलिस ने पिछले महीने मूडरा बरवाह गांव के लोधी समुदाय के एक युवक को मल खिलाए जाने की खबर के सिलसिले में पटवारी पर एक वीडियो साझा कर समाज में वैमनस्य फैलाने, जातियों के बीच झगड़े भड़काने व शांति भंग करने का आरोप में केस दर्ज किया था. 

जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने वाले थाना इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े दिग्विजय सिंह, बोले, 'झूठा' केस दर्ज़ किया'
Digvijay Singh demanded to remove station in-charge of Mungavali police station in charge

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के मामले में मुंगावली थाना प्रभारी पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने की मांग की है. अशोकनगर जिले में आयोजित कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्रह' के बाद मुंगावली थाना क्षेत्र के मूडरा बड़वाह गांव पहुंचे दिग्विजय सिंह ने यह मांग उठाई.

दरअसल, मुंगावली पुलिस ने पिछले महीने मूडरा बरवाह गांव के लोधी समुदाय के एक युवक को मल खिलाए जाने की खबर के सिलसिले में पटवारी पर एक वीडियो साझा कर समाज में वैमनस्य फैलाने, जातियों के बीच झगड़े भड़काने व शांति भंग करने का आरोप में केस दर्ज किया था. 

ये भी पढ़ें-Unmarried At 40: शादी के इंतजार में 40 पार कर गए 45 युवा, इसलिए गांव के 150 परिवारों के बेटों को नहीं मिल रही दुल्हन!

जीतू पटवारी के दावे के विपरीत पुलिस ने मल खिलाने के आरोप को गलत बताया

गौरतलब है जीतू पटवारी ने एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया था कि मूडरा बरवाय गांव में कथित तौर पर युवक गजराज लोधी को मल खिलाया गया, जबकि पुलिस ने मल खिलाने के आरोप को गलत बताया और पटवारी पर समाज में वैमनस्य फैलाने, जातियों के बीच झगड़े भड़काने व शांति भंग करने का आरोप लगाया था.

मूडरा गए तो पता चला कि गजराज लोधी और रघुराज लोधी कई दिनों से ‘गायब' हैं

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने दावा किया कि जब वह मूडरा गए तो पता चला कि गजराज लोधी और रघुराज लोधी पिछले कई दिनों से ‘गायब' हैं. सिंह ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मुंगावली थाने में उनकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई. उनके मुताबिक मल खिलाने की शिकायत पीड़ित युवक ने ही दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया

एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने कहा, अब पुलिस कह रही है कि इस पर (गुमशुदगी) प्राथमिकी लिखने से पहले हम जांच करेंगे.हमारा सवाल यह है कि हमारे अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी लिखने से पहले पुलिस ने क्या कोई जांच की? ज़ाहिर बात है कि नहीं की थी.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, स्कूल को भरना पड़ा 50 हजार का जुर्माना

 दिग्विजय सिंह बोले, मुंगावली थाना प्रभारी को थाने से अपदस्थ कर देना चाहिए

बकौल दिग्विजय सिंह, शासकीय कर्मचारियों को संविधान का पालन करना चाहिए. नियम एवं कानून का पालन करना चाहिए. नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली अपनाने पर अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने के प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. तत्काल थाना प्रभारी को मुंगावली थाने से अपदस्थ कर देना चाहिए.

पुलिस ने खुद फरियादी बनकर पटवारी के खिलाफ ‘झूठा' प्रकरण दर्ज़ कराया.

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में यह पहला प्रकरण देखा है, जब बिना किसी फरियादी के पुलिस ने खुद फरियादी बनकर पटवारी के खिलाफ ‘झूठा' प्रकरण दर्ज़ कराया. उन्होंने कहा कि पटवारी के खिलाफ पुलिस ने जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज़ किया है, वह समझ से परे है.

ये भी पढ़ें-Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close