
Ashoknagar Crime: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में शनिवार रात थाने में पहुंची तीन लड़कियों द्वारा एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सड़क पर हंगामा कर रही तीनों लड़कियां को जब थाने पहुंची तो पहले तीनों लड़कियों ने ऑन ड्यूटी कांस्टेबल को गंदी-गंदी गालियां दी, फिर बाल पकड़कर उसको मारा-पीटा.
मध्य प्रदेश की तीन और स्पोर्ट्स अकादमियों पर मंडराया बंद होने का खतरा, जल्द गिर सकती है गाज
वायरल वीडियो में तीनों लड़कियां महिला कांस्टेबल को गालियां दे रही है
रिपोर्ट के मुताबिक मामला चंदेरी थाने का है, जहां सड़क पर हंगामा कर रही तीनों लड़कियों को थाने को पर लाया गया था. थाने पहुंचते ही तीनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों पर टूट पड़ी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों लड़कियों महिला कांस्टेबल से झगड़ते हुए गालियां दे रही है.
वायरल वीडियो में चंदेरी थाने में हंगामा करती दिख रही हैं लड़कियां
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में थाने में हंगामा कर रही तीन लड़कियों को महिला कांस्टेबल से झगड़ते हुए, ड्यूटी ऑफिसर को गंदी-गंदी गालियां देते और उसके साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. महिला अधिकारी को गाली देते और उसके साथ मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
Viral News: सावधान! चेहरा पहचान लीजिए, आप के जेवरात पर है इसकी नजर
लड़कियों पर महिला कांस्टेबल को बाल खींचकर मारने का है आरोप
दरअसल, थाने पहुंची तीनों लड़किया चंदेरी थाने के किला कोठी इलाके में अपने एक साथी के साथ मारपीट कर रही थी. मौके पर पुलिस ने बीच-बचाव किया और उन्हें थाने पर ले आई. थाने पर पहुंचते ही तीनों लड़कियां हंगामा शुरू कर दिया और ड्यूटी ऑफिसर से भिड़ गईं और भला-बुरा कहने लगी, फिर महिला कांस्टेबल से मारपीट की.
तीनों लड़कियों पर हरिजन एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
पीड़ित महिला कांस्टेबल ने अपनी साथ हुई बदसलूकी करने वाली तीनों ंलड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद तीनों उपद्रवी लड़कियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. तीन लड़कियो के खिलाफ हरिजन एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-Exam में फेल करने की धमकी देकर छात्रों के साथ शिक्षक करता था गंदा काम, शिकायत के बाद सामान समेट कर भागा