विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

अमरकंटक ताप विद्युत गृह में हादसा: गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक झुलसे

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह में हादसा: गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक झुलसे
अनूपपुर:

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. हालांकि ये घटना कैसी हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. 

घायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

यह घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई क्षेत्र का है, जहां मंगलवार की सुबह अमरकंटक ताप विद्युत गृह में गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़े: ग्वालियर में 4 साल की मासूम को अगवा करने वाला गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने जंगल से ढूंढा

जानकारी के मुताबिक, गंभीर से घायल युवकों में  एक युवक चचाई निवासी हैं, जबकि दूसरा युवक अमलाई बरगवां निवासी बताए जा रहे हैं. हालांकि यह घटना कितने बजे हुई और कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले में वर्तमान स्थित प्रबंधक कुछ कहने से बचते आ रहे हैं.

ये भी पढ़े: जेल इतिहास में पहली बार : केन्द्रीय कारागार में कैदियों ने बनाए सवा लाख शिवलिंग, गूंजा हर-हर महादेव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close