
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 4 वर्षीय मासूम बच्ची को रात में सोते समय घर से अगवा करने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों ने सोमवार देर रात दबोचकर पुलिस को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही आरोपी पहाड़ी के जंगल में छुपा हुआ था. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला और बाद में पुलिस के सौंप दिया.
बता दें कि यह घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी की है. जहां गर्मी के कारण चबूतरे पर अपने ताऊ के साथ सो रही 4 वर्षीय मासूम बच्ची को एक युवक ने अपहरण कर लिया था. हालांकि कुछ देर बाद मासूम बच्ची के ताऊ की नींद खुल गयी और बच्ची को वहां नहीं देख कर पहले तो उन्होंने उसे आसपास खोजा, लेकिन जब नहीं मिली तो घबराकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक आरोपी को इसकी भनक लग गई थी और उसने कैंसर पहाड़ी पर मासूम बच्ची को फेंककर भाग गया. कुछ देर बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई. बच्ची झाड़ी में घायल अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद घायल मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है था. इधर, बच्ची को ढूंढते हुए ग्रामीण जब पास ही स्थित पहाड़ी के जंगल मे पहुंचे तो वहां आरोपी युवक नशे और बदहवासी की हालत में मिला था. लोगों ने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन वो झटका देकर भाग निकला. हालांकि स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला और बाद में पुलिस के सौंप दिया.
मकान मालिक के सिरफिरे बेटे ने किया था बच्ची को अगवा
वहीं इस बीच पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिससे यह साफ हो गया कि जिस किराए के मकान में मासूम बच्ची रहती है उसी मकान मालिक का सिरफिरा बेटे ने बच्ची को अगवा करके ले गया है. फुटेज में वह बच्ची को जंगल की तरफ गोद मे ले जाते हुए दिखा था.
ग्वालियर एमपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि घटना के बाद से ही स्थानीय लोग और पुलिस आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू कर दी थी. तड़के आरोपी को दबोच लिया गया. पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 363, 364 और 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े: ग्वालियर: घर में सो रही 4 वर्षीय मासूम को किया किडनैप, पुलिस की मुस्तैदी से बच गई जान