
Anuppur News : मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ की पड़री पंचायत के चौरादादर गांव के ग्रामीणों को हर दिन पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी इकट्ठे होकर जंगल, पहाड़ और पथरीले रास्तों को पार कर पानी लेने जाते हैं. तब इनकी प्यास बुझती है. इस गांव के 45 परिवारों के 300 लोगों को हर दिन पेयजल के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. गांव में ही पानी की व्यवस्था कराने ग्रामीण कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या जस की तस है, ऐसे में ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

कई सालों से यही हालत
इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि कई सालों से चली आ रही है. हर दिन ऐसे ही जंगल का सफर तय कर रोजाना सुबह से पानी के लिए बकान गांव में आते हैं. पथरीले रास्तों और जंगल पार कर जाने में बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग ने बकान गांव में एक बोर कराया था औऱ कहा जा रहा था कि पहाड़ चढ़ा कर पानी पहुंचाएंगे. लेकिन 6 महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया, अब तक ऐसा नहीं हो सका है.
यहां फेल हुए पीएचई के बोर
ऐसा नहीं है पीएचई विभाग ने यहां बोर नहीं करवाए. विभाग ने यहां बोर उत्खनन ज़रूर कराया है, लेकिन इसमें से पानी नहीं आता है. बताया यह भी जा रहा है कि विभाग ने बोर उत्खनन से पहले यहाँ जलस्तर का सर्वे नहीं किया। इस वजह से सारे बोर फेल साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें Gwalior : महापौर समेत 4 कांग्रेसी विधायक निकले बाहर, कहा-CM ने बात नहीं सुनी, इसलिए बैठक का किया बहिष्कार
कलेक्टर को भी बताया था
गांव के सरपंच गिरजा देवी सरपंच ने बताया कि इस गांव मे पानी की समस्या को सुलझाने हमारे स्तर से प्रयास कि गए हैं. टैंकर से पानी के लिए भी कलेक्टर के पास आवेदन दिया है. इस मामले पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष मिथलेश सिंह मरावी ने कहा कि जल्द ही कलेक्टर से बात कर पानी की व्यवस्था कराई जाएगी.
जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार
PHE विभाग के प्रभारी SDO दीपक साहू ने कहा कि वाकई स्थित बहुत खराब है चौरादादर में ऊपर पानी नहीं है. नीचे बकान गांव में एक नया बोर करवा कर लिफ्ट के जरिए पहाड़ के ऊपर पानी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को ज़रूर निजात दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें Panna : बिन ब्याही मां बनी नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार, अब पुलिस कर रही है ये जांच