
Amrit Bharat Train Stoppage In MP : भारतीय रेल (Indian Railway) देश का एक बड़ा उपक्रम है. अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को लेकर भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गुजरेगी. प्रदेश के कई जिलों में इसके स्टॉपेज हैं. रेल प्रशासन द्वारा आम यात्रियों को कम किराए में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है.
देश की तीसरी और मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (स्पेशल सेवा) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी.
सहरसा स्टेशन की प्रस्थान
गाड़ी संख्या 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (स्पेशल सेवा), गाड़ी संख्या 05595 अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सहरसा स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद रात 23:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- 4970 KM की दूरी तय कर तुर्किए की नेटली पहुंची बस्तर, खूब भाया बच्चों का प्यार; ऐसे हुई दोस्ती ?
जानें कहां-कहां हैं Amrit Bharat Train के हाल्ट
रास्ते में यह उद्घाटन ट्रेन सहरसा जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सालौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जं., सतना, जबलपुर, इटारसी जं., भुसावल जं., जलगांव जं., नासिक रोड, कल्याण जं., ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी एवं 1 पैंट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा इतने लाख का इनाम, सरकार ने की बड़ी घोषणा