
MP News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबरों के बीच ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट शनिवार से आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया. पहली फ्लाइट दिल्ली से आई. इसके बाद मुम्बई और बैंगलुरू से आने और जाने वाली फ्लाइट का संचालन किया गया.
बीती 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से इस एयरपोर्ट को यात्री फ्लाइट के लिए बंद कर दिया गया था. इसके बाद एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अभी भी यही सुरक्षा व्यवस्था लागू होंगी. एयरपोर्ट तक सिर्फ टिकट ले चुके यात्री ही पहुंच सकेंगे.
कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया था. इसे देखते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया यरपोर्ट की सभी उड़ानों को 7 से 9 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया था. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्णय लिया था कि ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी नागरिक और वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन नहीं किया जाएगा. यह फैसला महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर हाईअलर्ट के चलते लिया गया था. यह एयरपोर्ट उड़ान संचालन के लिए भारतीय वायुसेना के महाराजपुरा एयरबेस के रनवे का उपयोग करता है. यह एयरबेस लड़ाकू विमानों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है.
सीजफायर के ऐलान के बाद एयरपोर्ट पर संचालन शुरू
सीजफायर की चर्चाओं के बीच दिन मे ही तीन दिन बाद ग्वालियर के एयरपोर्ट पर संचालन फिर से शुरू तो हो गया है, लेकिन एयरपोर्ट के रास्तों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. एक किलोमीटर दूर से ही पुलिस चेकिंग कर रही है. एयरपोर्ट के अंदर आने और जाने की इजाजत सिर्फ यात्रियों को ही है.
तीन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट
बता दें कि ग्वालियर एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, मुम्बई और बैंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट्स चल रही हैं. इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू हो गया है. ग्वालियर में तीन दिन बाद पहली फ्लाइट नई दिल्ली से ग्वालियर आई. इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर काशीनाथ यादव ने बताया कि 9 मई तक सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट बंद था. शनिवार से फ्लाइट का नियमित संचालन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार ग्वालियर में जैविक और केमिकल हमलों से बचाव की विशेष ट्रेनिंग,आपको भी जानना चाहिए DRDE ने क्या बताया