विज्ञापन

Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट

Gwalior Airport: एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि "विमान को जब लैंडिंग करने में दिक्कत आई, तो पायलट ने एक बार फिर से विमान को टेक ऑफ कराया और उसे सुरक्षित लैंडिंग करवाई."

Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट
Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट

Gwalior Airport Emergency Landing Air India Flight: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ी विमान दुर्घटना टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से आ रही एयर इंडिया (Air India) की बोइंग फ्लाइट 474 की लैंडिंग के दौरान तकनीकी समस्या आ गई थी. इस घटना के बाद यात्रियों में घबराहट और तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:15 बजे की है, जब फ्लाइट ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंची. जैसे ही विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था, यात्रियों को एक जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे उनकी घबराहट बढ़ गई.

यात्रियों का क्या कहना है?

यात्री उतरने की तैयारी मे थे. यात्रियों ने बताया कि विमान लेंडिंग कर रहा था कि अचानक तेज हलचल हुई और विमान फिर से ऊपर की तरफ उड़ने लगा. विमान में बैठे यात्रियों की सांसें रुक गईं. वहां चीख पुकार मच गई. यात्रियों का कहना है कि उन्हें समझ नही आ रहा था कि वे लोग इस संकट से उबर भी पाएंगे कि नहीं. हालांकि थोड़ी देर बाद विमान की एकदम सुरक्षित लेंडिंग कराई गई. इसके बाद यात्रियों की जान मे जान आयी. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि "विमान को जब लैंडिंग करने में दिक्कत आई, तो पायलट ने एक बार फिर से विमान को टेक ऑफ कराया और उसे सुरक्षित लैंडिंग करवाई."

लैंडिंग के बाद जब यात्री विमान से बाहर निकले तो उन्होंने एयर इंडिया पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया. यात्रियों का कहना था कि एयरलाइन ने उन्हें घटिया सेवाएं प्रदान की और उनकी जान को खतरे में डाला.

हंगामा काफी देर तक चला. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को शांत किया और उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. सूत्रों ने इसकी वजह तकनीकी खराबी बताई. उनका कहना है कि सही वजह जांच के बाद ही पता चलेगी.

फ्लाइट में क्या दिक्कत थी?

यात्रियों के अनुसार, लैंडिंग के दौरान तकनीकी समस्या आने से फ्लाइट की स्थिति असुरक्षित हो गई थी. विमान के इंजन या लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके कारण विमान सही तरीके से लैंड नहीं कर पाया. इस कारण पायलट को फ्लाइट को फिर से टेक ऑफ करने का निर्णय लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें : MP में बनेगा पुलिस भर्ती बोर्ड; CM ने कहा- 3 साल में सभी पद भरेंगे, इनको मिलेगा आरक्षण और 6वां वेतनमान

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा

यह भी पढ़ें : Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close