MP Crime News In Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ रहा है.बता दें, एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम (Chakka Jaam) कर दिया. रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, उनके मकान पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने सहित कई मांगें की हैं. इस दौरान सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया. दरअसल, बीती रात ऑफिसर कॉलोनी की पीछे पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर 22 वर्षीय विष्णु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस ने संभाला मोर्चा
हत्या के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आशु तोमर, अभी तोमर, राहुल यादव, बंटू यादव, भय्यू यादव, रामसिंह तोमर और छोटे सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. शव का जिला अस्पताल पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजन इटावा रोड 719 पर शव ले जाकर सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.जिले के आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला. परिजनों ने कहा- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में जेल में बंद भाइयों को टीका करने उमड़ी बहनों की भीड़, सरकार ने की ये खास व्यवस्था
समझाइश के बाद जाम को खोला गया
एक घंटे से लगे जाम को एसपी असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक की समझाइश के बाद जाम को खोला गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों की सभी मांगों पर सहमति बन गई है. आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर राजस्व विभाग से जानकारी ली जाएगी, जो अवैध निर्माण होगा उसे तोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Road Accident: टक्कर के बाद रिवर्स दौड़ने लगी कार, बाल-बाल बच गई इतनी जिंदगियां