Jail mein Bhai Dooj: पूरे भारत में 3 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे तो सभी बहनों को इस दिन का खास इंतजार रहता है, लेकिन उन बहनों को इस दिन की ज्यादा ही प्रतीक्षा रहती है, जिनके भाई जेल में बंद हैं. ग्वालियर सेंट्रल जेल (Gwalior Central Jail) में बंद अपने भाई के माथे पर भाई दूज (Bhai Dooj) का टीका करने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लग गई थी. वे भाइयों से मिलने के बाद खुश और भावुक नजर आई.
राज्य सरकार ने की खास व्यवस्था
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भाई दूज पर बहनों को जेल में बंद उनके भाइयों से मुलाकात और उनके माथे पर टीका लगाने के लिए खास व्यवस्था की. यह मुलाकात सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थी. लेकिन, जल्द से जल्द अपने भाई से मिलकर उनके माथे पर टीका करने के उम्मीद से महिलाएं सुबह से ही लाइन में खड़ी हो गईं थी.
ये भी पढ़ें :- Bhopal Special Farmer: भिंडी तोड़ने के लिए लगानी पड़ती है सीढ़ी, भोपाल में इस किसान ने उगाया 18 फीट ऊंचा पेड़
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
जेल विभाग और पुलिस ने यहां महिलाओं की उमड़ी भीड़ के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. जेल में अंदर पहुंचने तक महिलाओं को कई लेयर चेकिंग से गुजरना पड़ा. जेल प्रबंधन का कहना था कि सुरक्षा कारणों के चलते जेल में कोई भी सामान ले जाने पर रोक है. लेकिन, महिलाएं दूज पर परम्परागत ढंग से टीका कर सकें, इसलिए जेल में भीतर ही मिठाई और भोजन की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें :- All Souls Day: जबलपुर में ईसाइयों ने मनाया ऑल सोल्स डे, अपने पूर्वजों को किया याद