विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

आखिर क्यों 14 करोड़ का ट्रामा सेंटर बना सफेद हाथी? मीडिया में खबर आने के बाद विधायक ने दिए कड़े निर्देश

जिला अस्पताल के बगल में 14 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया है. जिसका करीब सात महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था. लेकिन इस क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है कि करोड़ों की लागत से बने इस विशाल भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

आखिर क्यों 14 करोड़ का ट्रामा सेंटर बना सफेद हाथी? मीडिया में खबर आने के बाद विधायक ने दिए कड़े निर्देश
14 करोड़ की लागत से बने ट्रामा सेंटर फांक रहा है धूल

Madhya Pradesh News: एनडीटीवी की खबर का प्रदेश के सीधी (Sidhi) में बड़ा असर हुआ है. कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने 14 करोड़ की लागत से बने ट्रामा सेंटर के धूल फांकने संबंधी खबर को प्रमुखता से जगह दी थी. इसके बाद आज सीधी विधायक रीति पाठक खुद ट्रामा सेंटर पहुंची और मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर साकेत मालवीय सहित अन्य अधिकारियों को ट्रामा सेंटर के संचालन के संबंध में सख्ती के साथ कड़े निर्देश जारी किए. इस दौरान वो स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आई, उन्होंने ट्रामा सेंटर का संचालन जल्दी ही कराने की बात भी कही. 

14 करोड़ की लागत से बना है ट्रामा सेंटर

जिला अस्पताल के बगल में 14 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया है. जिसका करीब सात महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था. लेकिन इस क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है कि करोड़ों की लागत से बने इस विशाल भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. विभागीय अधिकारी -कर्मचारी और संविदाकार आपस में ही उलझे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें सीएम मोहन यादव के निर्देश का दिखा असर, इंदौर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे बाल गृह को प्रशासन ने किया सील

300 बिस्तर का पुराना अस्पताल ,अब कम पड़ रही जगह

सीधी जिले में अभी तक 300 बिस्तर का अस्पताल जिला मुख्यालय में संचालित है, लेकिन मरीजों की संख्या दिनों- दिन बढ़ने के कारण अब अस्पताल छोटा पड़ने लगा है. ऐसे में 100 बिस्तर के अलग से अस्पताल संचालक के लिए ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था, जहां बाकायदा ओपीडी सेंटर सहित दवाईयों के रखरखाव और 100 मरीजों के भर्ती के लिए वार्ड बनाए गए हैं. लेकिन कई साल के बाद भी इस ट्रामा सेंटर का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद ये ट्रामा सेंटर लोगों के काम आ सके.

ये भी पढ़ें रतलाम में मकर संक्रांति को लेकर उत्साह चरम पर, पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग हुई आउट ऑफ स्टॉक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
आखिर क्यों 14 करोड़ का ट्रामा सेंटर बना सफेद हाथी? मीडिया में खबर आने के बाद विधायक ने दिए कड़े निर्देश
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close