
Madhya Pradesh Tourism News: मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म (Adventure Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) द्वारा 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल (Sky Diving Festival) की शुरुआत की जाएगी. उज्जैन में 8 फरवरी और खजुराहो में 20 फरवरी से शुरू होने वाला स्काई डाइविंग फेस्टिवल एक बार फिर रोमांच और मनोरंजन की सौगात पेश करेगा. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पहले एवं दूसरे संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में तीसरे संस्करण एवं खजुराहो में पहले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.
Get ready to feel the #Rush of #skydiving right here in #MadhyaPradesh!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 1, 2024
SkyHigh is bringing the ultimate skydiving adventure to #Ujjain from February 8-18 and #Khajuraho from February 20-25.
Tag your friends who you want to skydive with.
Book your dive at 28,000 + GST#MPTourism pic.twitter.com/k6o8zM90BE
यह भी पढ़ें : MP के लाखों मनरेगा मजदूरों के ₹600 करोड़ बकाया, 2 महीने से नहीं मिला मेहनताना, पंचायतों के लगा रहे चक्कर
कहां और कैसे कर सकते हैं स्काई डाइविंग?
उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर 8 से 17 फरवरी तक और खजुराहो में 20 से 25 फरवरी तक एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे. स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है. बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है.
Skydiving is back in #MadhyaPradesh!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 2, 2024
Excitement took flight at the Feb 2, 2024 press conference, unveiling the thrill-packed skydiving event in #Ujjain & #Khajuraho!
Ujjain: February 8-17, 2024
Khajuraho: February 20-25, 2024
Price: 28,000 + GST#mptourism #skydiving #adventure pic.twitter.com/vdcQWwY9KG
Step into a realm where #tradition meets grace, and #art unfolds its #magic!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 1, 2024
Join us for the grand 50th #KhajurahoDanceFestival, an extraordinary celebration of #culture, rhythm, and the spirit of #IncredibleIndia.#Khajuraho #KDF #HeartofIndia #UNESCO #mptourism #MadhyaPradesh pic.twitter.com/cNlM789729
इस बार खास रहेगा खजुराहो डांस फेस्टिवल
खजुराहो नृत्य समारोह (Khajuraho Dance Festival) की शुरुआत वर्ष 1975 में की गई थी और तब से आज तक संस्कृति विभाग अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा इसका सफल आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष नृत्य और कला के इस असीम संगम की स्वर्ण जंयती है, जिसे लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. इसी के तहत स्काई डाईविंग फेस्टिवल होगा, जिसमें देशभर से रोमांच प्रेमी खजुराहो पहुंचेंगे.
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राईड
स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA ) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (USPA) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है. स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है. संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जायेगी.
यह भी पढ़ें : पर्चे पर लगाओ पहरा!, हर साल बोर्ड के प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप, एक बार फिर एप पर एक्टिव हुआ गैंग