विज्ञापन

टीबी मरीजों के लिए अदानी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, बांटी गई फूड बास्केट

जिले में सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां मिल रही हैं. अब मरीजों के परिवार और आसपास के लोगों की भी जांच हो सकेगी. पोर्टेबल मशीन से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी और जिले को जल्द ही टीबी मुक्त बनाने में मदद मिलेगी.

टीबी मरीजों के लिए अदानी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, बांटी गई फूड बास्केट
टीबी मरीजों के लिए अदानी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, बांटी गई फूड बास्केट

कटनी जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बड़ी पहल की गई है. ACC अदानी फाउंडेशन ने जिले के 200 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दी हैं. साथ ही मरीजों की जांच के लिए एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन भी जिला अस्पताल को दी गई है. इससे मरीजों की घर पर ही जांच की जा सकेगी. इस खास मौके पर जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम हुआ. इसमें कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, अदानी फाउंडेशन कैमोर के प्लांट हेड अतुल दत्ता और CMHO डॉ आर के अठ्या मौजूद रहे. सभी ने मिलकर मरीजों को फूड बास्केट दीं और एक्सरे मशीन अस्पताल को सौंपी.

क्या बोले कलेक्टर ?

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा है. मरीजों को दवाइयां तो मिलती ही हैं, अब फूड बास्केट भी मिलेंगी. अदानी फाउंडेशन ने 200 मरीजों को गोद लिया है. उन्हें अगले 6 महीने तक हर महीने फूड बास्केट दी जाएगी. साथ ही जो मरीज घर नहीं आ सकते, उनकी जांच पोर्टेबल एक्सरे मशीन से उनके घर पर ही होगी. कलेक्टर ने कहा कि सभी मरीजों को समय पर दवाइयां और जांच की सुविधा मिले, इसके लिए डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है.

अदानी फाउंडेशन कैमोर के प्लांट हेड अतुल दत्ता ने कहा कि हम कटनी जिले को टीबी मुक्त बनाने में मदद करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि देश से टीबी खत्म हो, हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं.

CMHO डॉ आर के अठ्या ने कहा कि यह एक बड़ी मदद है.12 लाख की एक्सरे मशीन दी. मरीजों को पोषण मिल सके, इसके लिए फूड बास्केट बहुत जरूरी हैं. अब पोर्टेबल एक्सरे मशीन से घर-घर जाकर मरीजों की जांच की जा सकेगी. इससे मरीजों की समय पर पहचान हो पाएगी और इलाज आसान होगा. उन्होंने अदानी फाउंडेशन का आभार जताया और कहा कि उनका यह सहयोग सराहनीय है.

ये भी पढ़ें : 

• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका

• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

जिले में सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां मिल रही हैं. अब मरीजों के परिवार और आसपास के लोगों की भी जांच हो सकेगी. पोर्टेबल मशीन से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी और जिले को जल्द ही टीबी मुक्त बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें : 

• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close