
Narmadapuram Raid: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी के गृह गांव में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रहे स्व. हिम्मत सिंह मुख्तयार के पुस्तैनी घर ग्राम चांदोन में बनखेड़ी पुलिस ने गुरुवार शाम शराब तस्करी के शक में घर में घुसकर दुर्दांत अपराधियों की तरह करीब एक घंटा तलाशी की. इस घर में उनके पुत्र बलवंत मुख्तयार, मनोहर मुख्तयार रहते हैं. थाना मोबाइल सहित तीन-चार गाड़ियों से एसआई मनमोहन सिंह ठाकुर, एएसआई अनिल ठाकुर सहित दर्जन भर पुलिस बल, महिला आरक्षक और शराब ठेकेदार के आठ दस लोगों ने लोहे की रॉड लेकर जूते पहनकर घर में घुसकर सारा सामान तहस-नहस कर दिया.
सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुई है. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिपरिया पहुंचकर एसपी गुरकरण सिंह के नाम एसडीओपी मोहित यादव मोहित यादव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. एसडीओपी मोहित यादव ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है. पूरी सूचना के आधार पर मामले में जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें :- MP News: ग्वालियर में बारिश का 100 साल का रिकॉर्ड टूटा, लगातार हो रही झमाझम बारिश
स्थानीय नेताओं पर लगाया आरोप
शुक्रवार शाम बनखेड़ी में भाजपा पार्षद एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमराज मुख्तयार ने प्रेसवार्ता में कहा कि परिवार की राजनीतिक और सामाजिक रूप से अच्छी छवि है. बनखेड़ी पुलिस घर में शराब ठेकेदार के साथ घुसी और पूरा घर तहस-नहस कर दिया. लेकिन, कुछ नहीं मिला. घर के सदस्यों के मोबाइल छीन लिए गए और अभद्रता की गई. महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :- गेम खेलने वाले बच्चों के परिजनों को पांच हजार का जुर्माना, लत छुड़वाने के लिए ग्रामीणों की अनूठी पहल
मुख्तयार ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार पर स्थानीय शराब ठेकेदार से जान का खतरा है. शराब ठेकेदार स्थानीय नेताओं की शह पर मुझे और मेरे परिवार को झूठे मामलों में उलझाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार शाम पुलिस की कार्रवाई से बनखेड़ी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.