विज्ञापन

Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Atal Jayanti Amit Shah Gwalior Visit: अभी तक जो संकेत है उसके अनुसार गृह मंत्री अमित शाह  25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 101वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के रीवा और ग्वालियर में मौजूद रहेंगे. रीवा में अटल प्रतिमा अनावरण और ग्वालियर में "अभ्युदय MP ग्रोथ" समिट का शुभारंभ करेंगे.

Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Abhyudaya MP Growth Summit 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सहभागिता एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' (Abhyudaya MP Growth Summit) का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा. यह समिट पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके विकासवादी दृष्टिकोण, सुशासन की अवधारणा एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प को समर्पित रहेगी. इस आयोजन के माध्यम से निवेश को प्रोत्साहन, रोजगार सृजन और मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी. 

ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

अमित शाह दो दिन के लिए ग्वालियर पहुंचेगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर लगभग साढ़े चार हजार सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. पांच किलोमीटर एरिया मे नो फ्लाई जोन बनाया गया है. आईंजी ने आज अफसरो के साथ बैठकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया.

अभी तक जो संकेत है उसके अनुसार गृह मंत्री अमित शाह  25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 101वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के रीवा और ग्वालियर में मौजूद रहेंगे. रीवा में अटल प्रतिमा अनावरण और ग्वालियर में "अभ्युदय MP ग्रोथ" समिट का शुभारंभ करेंगे. गृह मंत्री 24 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे तक ग्वालियर पहुंचेंगे. गृहमंत्री की सुरक्षा में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ 4,500 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.

आईजी अरविन्द सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  24 दिसंबर को  देर शाम ग्वालियर पहुंचेंगे. वे रात्रि विश्राम शहर के होटल ऊषा किरण पैलेस में करेंगे. यहां वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और अन्य चुनिंदा नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक कर संगठन और सरकार से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.

शाह  25 दिसंबर क़ो होटल से निकलकर पहले शिंदे की छावनी स्थित भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई के पैतृक निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यहाँ से वे  ग्वालियर ग्वालियर मेला मैदान में आयोजित "अभ्युदय ग्रोथ समिट" और व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे.

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई VIP भी मौजूद रहेंगे. बाद में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री रीवा के लिए रवाना होंगे.

नो फ्लाई जोन

VVIP दौरे को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार मैराथन बैठकें हो रही है जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है. आईजी अरविन्द सक्सेना और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने अफसरों की बैठक लेकर एयरपोर्ट, होटल उषा किरण पैलेस, अटल जी के निवास और मेला मैदान की बीस किलोमीटर एरिया की सुरक्षा व्यवस्था फायनल हुई. आईजी सक्सेना ने बताया कि  इस 20 किलोमीटर के मार्ग पर  4500 पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. ये क्षेत्र नो फ्लाई जोन रहेगा.

यह भी पढ़ें : Kisan Diwas 2025: अन्नदाता सिर्फ मतदाता नहीं; जानिए किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की कहानी

यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्‌डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

यह भी पढ़ें : Kodnar Police Camp: अब 'अबूझ'माड़ नहीं रहा; पुलिस कैंप से बेटियों की वापसी, बदलाव की नई सुबह

यह भी पढ़ें : Shahi Shadi: 8 एकड़ में लगा टेंट, 1000 रसोइए, राजा से लेकर महराज हुए शामिल, ऐसी रही MP की सबसे शाही शादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close