
Khargone News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वाह में उत्कृष्ट बालक विद्यालय के पीछे स्थित चोरल नदी के धोबी घाट पर रविवार को करीब 6 फिट लंबे 2 वर्षीय नर अजगर को रेस्क्यू किया गया. ये अजगर (Python) वहां मछली खाने गया था. इस दौरान वह मछली पकड़ने वाली जाल में बुरी तरह फस गया. बाद में मौके पर वाइल्डलाइफ वार्डन (Wildlife Warden) अपनी टीम के साथ पहुंचे, तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: तेज रफ्तार बस डंपर से टकराई, हादसे में 12 लोग घायल
जाल को काटकर किया गया अजगर का रेस्क्यू
मछली के जाल में फंसे इस 6 फीट लंबे अजगर की जानकारी रेंजर हिम्मत सिंह ने वाइल्डलाइफ वार्डन को दी. जिसके बाद वाइल्डलाइफ वार्डन टोनी शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद मछली के जाल को काटकर अजगर को मुक्त कराया गया. बाद में उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया.
रेंजर ने दी सूचना
वाइल्डलाइफ वार्डन टोनी शर्मा ने बताया कि रविवार को चोरल नदी के धोबी घाट पर मछली खाने के चक्कर में वहां लगे मछली पकड़ने के जाल में एक अजगर के बुरी तरह फंसने की सूचना मिली थी. सूचना रेंजर धर्मेंद्र सिंह राठौर ने दी थी. इसके बाद मैं डिप्टी रेंजर कल्याण कनासे, वनरक्षक कृष्ण पाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत कर मछली पकड़ने नवाले जाल को सावधानी से काटा और फिर अजगर को उससे मुक्त कराया. जल में फंसा अजगर नर था, जिसकी लंबाई करीब 6 फुट थी. उसकी उम्र करीब दो साल थी.
ये भी पढ़ें :- Sheopur News : 100 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और सरसों की फसल पर कलेक्टर ने चलवा दी बुलडोजर, जानिए- क्यों उठाया ये कदम