विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

दो शावकों वाली मादा तेंदुआ की, इंदौर के इंफोसिस परिसर के आस-पास होने की संभावना.. वन अधिकारी का दावा

डीएफओ के मुताबिक इस बात से संकेत मिलता है कि इंफोसिस परिसर में मादा तेंदुआ घूम रही है और उसने अपने शावकों को खड़ी फसल वाले गेहूं के खेत में रखा है ताकि वे वहां सुरक्षित रह सकें.

दो शावकों वाली मादा तेंदुआ की, इंदौर के इंफोसिस परिसर के आस-पास होने की संभावना.. वन अधिकारी का दावा
(फाइल फोटो)

Madhya Pradesh News: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसर के आस-पास तेंदुए के बचाव अभियान के दूसरे दिन बुधवार को वन विभाग को इस जंगली जानवर के दो शावकों के बारे में भी सुराग मिले. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,'हम सुपर कॉरिडोर क्षेत्र स्थित इंफोसिस परिसर में मंगलवार से तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. हमें बुधवार सुबह एक किसान ने बताया कि उसने इस परिसर से सटे गेहूं के खेत में तेंदुए के दो शावक देखे हैं.''

खबर है कि इंफोसिस परिसर में मादा तेंदुआ घूम रही है

डीएफओ के मुताबिक इस बात से संकेत मिलता है कि इंफोसिस परिसर में मादा तेंदुआ घूम रही है और उसने अपने शावकों को खड़ी फसल वाले गेहूं के खेत में रखा है ताकि वे वहां सुरक्षित रह सकें. उन्होंने बताया कि इंफोसिस परिसर में मंगलवार को ही पिंजरा रख दिया गया था और मादा तेंदुआ और उसके शावकों के बचाव अभियान के तहत ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा

करीब 130 एकड़ में फैले इंफोसिस परिसर का बड़ा हिस्सा खुला है

वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पैदल घूमने निकले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अफसर को मंगलवार सुबह इंफोसिस परिसर के पास तेंदुआ नजर आया था. उन्होंने बताया कि करीब 130 एकड़ में फैले इंफोसिस परिसर का बड़ा हिस्सा खुला है जहां घास और झाड़ियां भी हैं. शहर के ‘सुपर कॉरिडोर' इलाके में इंफोसिस अपना विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) चलाती है. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य दिग्गज कंपनी टीसीएस का सेज इंफोसिस के सेज से सटा है.

ये भी पढ़ें शिवपुरी में चोरों के हौंसले तो देखिए ! बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटने का किया प्रयास... पुलिस मामले की जांच में जुटी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close