विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा

Ramleela In Ayodhya Pran Pratishtha : एक रिपोर्ट के अनुसार बिंदु धारा सिंह ने कहा कि,"मुझे 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में रामलीला करने के लिए इनवाइट किया गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा

Ramleela In Ayodhya Pran Pratishtha : लंबे इंतजार के बाद अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की तारीख बेहद नजदीक है. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी सामने आ चुकी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए  बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसी कड़ी में राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और बिंदु दारा सिंह (Bindu Dara Singh) से जुड़ी एक खबर सामने आई है. आइए, बताते हैं कि आखिर वह खबर है क्या?

यह भी पढ़ें : Javed Akhtar Birthday : जब 27 रुपए लेकर आए थे मुंबई, शबाना आजमी ने खुद किया था खुलासा

अयोध्या में रामलीला करेंगे बिंदु दारा सिंह और राकेश बेदी

एक रिपोर्ट के मुताबिक बिंदु धारा सिंह ने कहा कि मुझे 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में रामलीला करने के लिए इनवाइट किया गया है. मैं भगवान शिव की भूमिका निभा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरी तमन्ना है कि अयोध्या दुनिया का शीर्ष तीर्थ स्थल बन जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि कलयुग के भीतर भी सतयुग आ रहा है. 

राकेश बेदी ने कही यह बात

वहीं, राकेश बेदी ने कहा कि कि एयरपोर्ट बनने के बाद बहुत सारे बदलाव होंगे. जहां भी एयरपोर्ट बनता है विकास अपने आप बहुत तेजी से शुरू हो जाता है.

आमंत्रित सूची में 7000 से अधिक लोग हैं शामिल

एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में रामलीला के 18 रूपों का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल (Nepal), कंबोडिया (Cambodia), सिंगापुर (Singapore), थाईलैंड (Thailand) और इंडोनेशिया (Indonesia) के दलों को भी निमंत्रण भेजा गया है. मंदिर ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आमंत्रण सूची में 7000 से अधिक लोग शामिल हैं. इनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर और उद्योगपतियों के  नाम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : NDTV Interview : अयोध्या की 'रामलीला' में दशरथ बने हैं रजा मुराद, कहा- जो कुछ भी हूं राम की वजह से हूं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close