विज्ञापन

मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत माता की तस्वीर को लेकर विवाद, वीडियो वायरल

मध्‍य प्रदेश के धरमपुरी के पिपल्दागढ़ी पंचायत में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत माता और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर न लगाने को लेकर विवाद हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है और प्रशासनिक संज्ञान की संभावना है.

मध्य प्रदेश: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत माता की तस्वीर को लेकर विवाद, वीडियो वायरल

मध्‍य प्रदेश के धरमपुरी तहसील के ग्राम पंचायत पिपल्दागढ़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान भारत माता और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें नहीं लगाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. यह घटना समारोह समाप्त होने के बाद सामने आई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विवाद का कारण

जानकारी के अनुसार, पंचायत कार्यालय में सरपंच, सचिव और सह-सचिव ने ध्वजारोहण से पहले लक्ष्मी जी और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों का पूजन किया. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि राष्ट्रीय पर्व पर भारत माता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं लगाई गई. 

ग्रामीणों का कहना था कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भारत माता और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाना परंपरा और राष्ट्रीय भावना से जुड़ा विषय है, जबकि लक्ष्मी जी की तस्वीर धार्मिक अवसरों जैसे धनतेरस पर लगाई जाती है.

वीडियो में देखा गया दृश्य

विवाद के दौरान एक ग्रामीण ने सचिव को भारत माता की तस्वीर सौंपते हुए कहा कि यदि पंचायत के पास तस्वीर लगाने के लिए संसाधन नहीं हैं तो ग्रामीण स्वयं तस्वीर उपलब्ध करा देंगे. इसके बाद झंडावंदन के उपरांत भारत माता की तस्वीर लगाई गई और उस पर माल्यार्पण किया गया. घटना के बाद गांव में इस मुद्दे को लेकर चर्चा बनी रही. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी संज्ञान लेने की संभावना जताई जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close