Chhattisgarh Mahila Congress: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस को जल्द ही नई प्रदेश अध्यक्ष मिल सकती है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की पांच महिला नेताओं को दिल्ली बुलाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से इंटरव्यू लिया गया है. इन इंटरव्यू के आधार पर अब छन्नी साहू और संगीता सिन्हा में से किसी एक को महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है.
दिल्ली में पांच महिला नेताओं का इंटरव्यू
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा को दिल्ली बुलाकर साक्षात्कार लिया है. चयन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.
छन्नी साहू और संगीता सिन्हा सबसे आगे
दिल्ली में हुए इंटरव्यू के बाद छन्नी साहू और संगीता सिन्हा के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. दोनों ही पहले से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि इनकी दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है.
ढाई साल से खाली है पद!
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पद पिछले करीब ढाई साल से लगभग खाली है. चुनाव से पहले तत्कालीन अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने इस्तीफा दिया था, हालांकि वह औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया. तब से वे केवल औपचारिक जिम्मेदारी निभा रही हैं. अब संगठन नए सिरे से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी में है.
अन्य दावेदार क्यों पिछड़ रहीं?
कांग्रेस नेताओं के अनुसार इंटरव्यू देने वाली पांच महिला नेताओं में बस्तर से आने वाली तूलिका कर्मा, स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की बेटी हैं. लेकिन वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और फूलोदेवी नेताम दोनों ही बस्तर से होने के कारण तूलिका कर्मा की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है.
पूर्व विधायक ममता चंद्राकर की दावेदारी इसलिए कमजोर बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में उन्हें महिला कांग्रेस की महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रमुख दावेदारों में शामिल छन्नी साहू को छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन का समर्थन बताया जा रहा है, जबकि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन मिलने की चर्चा है.
यह भी पढ़ें- Sanjeev Shukla IPS: रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला कौन हैं? जानिए पूरा प्रोफाइल