विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

शिवपुरी में चोरों के हौंसले तो देखिए ! बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटने का किया प्रयास... पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ना तो बैंक का अलार्म बज रहा था और ना ही वहां कोई चौकीदार ही दिख रहा था. पुलिस ने रिकॉर्डिंग DVR अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी में चोरों के हौंसले तो देखिए ! बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटने का किया प्रयास... पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस कर रही है मामले की जांच

Madhy Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में चोरों के हौंसने कितने बढ़ गए हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाया. इस बैंक में न केवल चोर अंदर घुसे बल्कि उनके पास गैस कटर जैसे हथियार भी थे. चोर गैस कटर की मदद से न केवल बैंक के ताले तोड़ने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने इस बैंक में रखी तिजोरी को भी गैस कटर से तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि किसी कारण से चोर अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए.

लोगों को मामूल हुआ तो बैंक वालों की खबर की

ऐसा क्यों हुआ यह अभी भी जांच का विषय है और पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है. सुबह करीब साढे़ सात बजे के आसपास लोगों को मालूम चला की बैंक के ताले टूटे हैं तब उन्होंने बैंक में खबर की. इसके बाद बैंक कर्मचारी थाने पहुंचा और थाने में रिपोर्ट लिखाई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ना तो बैंक का अलार्म बज रहा था और ना ही वहां कोई चौकीदार ही दिख रहा था. पुलिस ने रिकॉर्डिंग DVR अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा

पुलिस कर रही है मामले की जांच

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गूडर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. पहले गैस कटर से ताले तोड़े गए फिर तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश इसमें फेल रहे, और मौके पर ही गैस कटर और अन्य सामान छोड़कर भाग गए.  बदमाश बैंक में घुस जाने के बावजूद भी अपना सामान छोड़कर कर क्यों भागे यह जांच का विषय है और पुलिस इस संबंध में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में डेंगू के डंक के बाद हरकत में आई सरकार, इतने हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने
शिवपुरी में चोरों के हौंसले तो देखिए ! बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटने का किया प्रयास... पुलिस मामले की जांच में जुटी
MP Police Madhya Pradesh Police's Hum Honge Kamyaab campaign for women's safety receives national level award
Next Article
Good News: महिला सुरक्षा को लेकर MP Police के इस अभियान को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
Close