75th Constitution Day of India: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है, इस बीच मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) का बड़ा बयान आया है और उन्होंने कहा है कि इस बार संगठन में युवाओं को ज्यादा मौका दिया जाएगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार भी संगठन में युवाओं को ज्यादा मौका दिया गया था, उम्र का मानक तय किया गया था. इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा. युवाओं को मौका दिए जाने की वजह भी है क्योंकि उनका भविष्य लंबा है. युवा ठीक तरह से राजनीतिक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाएं, साथ ही अच्छी सरकार बनाने में सक्रिय रहे जिससे देश का भविष्य बेहतर हो सके.
Bhopal: On Constitution Day, Madhya Pradesh Deputy CM Rajendra Shukla says, "After a long struggle, when our country gained independence, the Constitution was drafted with great thoughtfulness... On this occasion, I extend my heartfelt congratulations to everyone and pay tribute… pic.twitter.com/fw3VFdy8tm
— IANS (@ians_india) November 26, 2024
संविधान दिवस पर कांग्रेस को घेरा
संविधान दिवस को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस लगातार बेबुनियादी बातें करती है, जिससे उसका बुरा हाल हुआ है और वह रसातल की तरफ चली गई है. संविधान के प्रति जितने कमिटमेंट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं उसको जनता का लगातार साथ मिल रहा है. पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं वहां भाजपा को लाभ मिलता है. देश की जनता को भी यह बात समझ में आ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत को विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में सफलता मिल सकती है.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ तो बड़ी सूझबूझ के साथ संविधान बनाया गया। संविधान में प्रावधान है कि विकास के समान अवसर, तरक्की के समान अवसर उपलब्ध होंगे. सभी की शिक्षा, स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा. उसी के अनुसार हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें : MP में अब 'सोना' भी मिल रहा है ! लंदन में CM ने कहा- आइए हमारे यहां, निवेश की है अपार संभावनाएं
यह भी पढ़ें : National Milk Day 2024: दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है MP, यहां के किसान ऐसे बना रहे हैं मुनाफा
यह भी पढ़ें : MP के देवेंद्र बनें 'गोपाल रत्न', दिल्ली में सम्मान, गोकुल मिशन में बनाई पहचान
यह भी पढ़ें : संविधान सभा में बोले गए थे 36 लाख शब्द, क्या है भारतीय संविधान? जानिए इसका सफर