रतलाम स्टेशन रोड पुलिस ने अर्जुन नगर में किराने की दुकान संचालित करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दुकान संचालक पर आरोप है कि वह किराना लेने आने वाली बालिकाओं को दुकान के अंदर बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था. बालिकाओं के परिजन द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.
पुलिस से बताया कि अर्जुन नगर में रहने वाले लोगों दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि 60 साल का नाथूलाल राठौड़ दुकान पर सामान लेने आने वाली बालिकाओं को दुकान के अंदर बुला कर उनके साथ अशलील हरकत करता है.
पास ही रह रहे एक ओर परिवार को जब इस बारे में बताया तो पता चला कि उनकी 9 वर्षीय बेटी भी कुछ दिन से दुकान से सामान लाने से मना कर रही है. पूछने पर बच्ची ने बताया कि जब में समान लेने गई थी तो अंकल ने मेरे साथ छेड़छाड़ की.
बच्चियों के बताने पर परिजन दोनो बच्चियों को लेकर सालाखेड़ी चौकी गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार नाथूलाल राठौर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी द्वारा अवैध रुप से बिना अनुमति निर्मित दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया.
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्दार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर रतलाम पुलिस द्वारा आरोपी की अवैध दुकान के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रतिवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा आरोपी के अवैध रूप से बिना अनुमति निर्मित अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश प्रदान गए. जिस पर कार्यवाई करते हुए राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आरोपी की अवैध रूप से निर्मित दुकान व कमरा कुल 375 स्क्वेयर फिट व शेड कुल कीमत करीबन 06 लाख रुपये को ध्वस्त कर दिया गया.