विज्ञापन

इसे कहते हैं मिट्टी पलीद होना! हत्थे चढ़ा फरार बदमाश, अलग से तुड़वा ली टांग, पुलिस ने महज 50 पैसे रखा था इनाम

Anil Dixit Murder Case Witness:चर्चित अनिल दीक्षित मर्डर केस के गवाह को धमकाने के आरोपी बिट्टू दो साल से गौड़ फरार चल रहा था. आरोपी पुलिस से बचने के चक्कर में अपना पैर भी तुड़वा लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बालकनी से कूद कर भाग रहा था और गिर गया, जिससे उसका एक पैर में फ्रैक्चर हो गया.

इसे कहते हैं मिट्टी पलीद होना! हत्थे चढ़ा फरार बदमाश, अलग से तुड़वा ली टांग, पुलिस ने महज 50 पैसे रखा था इनाम
Absconding accused Bittu Gaur arrested

Anil Dixit Murder Case: इंदौर पुलिस ने बुधवार को चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड केस के गवाह को धमकाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बिट्टू गौड़ को दबोच लिया. आरोपी पर इंदौर पुलिस ने महज 50 पैसे का इनाम रखा था. इससे पहले, पुलिस ने गवाह को धमकाने के मामले में एक आरोपी रोहन सागर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अब दोनों जेल में पहुंच चुके हैं.

चर्चित अनिल दीक्षित मर्डर केस के गवाह को धमकाने के आरोपी बिट्टू दो साल से गौड़ फरार चल रहा था. आरोपी पुलिस से बचने के चक्कर में अपना पैर भी तुड़वा लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बालकनी से कूद कर भाग रहा था और गिर गया, जिससे उसका एक पैर में फ्रैक्चर हो गया.

दो युवकों ने एक युवती से किया कोर्ट मैरिज का दावा, गुत्थी सुलझाने में पुलिस को आया पसीना...

गवाह को धमकाने में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंडिलपुरा निवासी ममता यादव की शिकायत पर पुलिस ने अनिल दीक्षित मर्डर केस में गवाह को धमकाने के आरोप में जिंसी डिपो निवासी रोहन सागर और बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी को धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. 

चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप

करीब 2 साल पहले जुलाई 2022 में हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था, जिसमें पुलिस ने शानू सागर और दुर्लभ कश्यप गैंग के आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ममता यादव के मुताबिक केस में उनका बेटा विक्रांत गवाह है, लेकिन रोहन सागर और बिट्टू गौड़ ने गवाही नहीं देने की धमकी दी थी.

लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, महिला मित्र के साथ जलकर मरा पूर्व प्रेमी, हाई प्रोफाइल है मामला

मामले में पुलिस ने आरोपी रोहन सागर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवा दिया था, लेकिन बिट्टू गौड़ फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था. कल पुलिस ने उसे गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर दबिश देकर उसे दबोच लिया. 

पुलिस से बचने के चक्कर में बालकनी से कूद गया आरोपी

मामले पर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी बिट्टू गौड़ पुलिस से बचने के चक्कर में मकान की बालकनी से कूद गया था, जिसके कारण उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया. डीएसपी ने बताया कि बुधवार देर रात मल्हारगंज पुलिस बिट्टू को इलाज और मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी.

क्यों रखती है पुलिस अपराधी पर 50 पैसे का इनाम?

माना जाता है कि  इनाम के चक्कर में कोई भी बदमाश को पकड़ने का काम नहीं करता है. पुलिस का मानना है कि बड़ी राशि वाले इनाम रखने से बदमाश रुतबा जमाने में कामयाब हो जाते हैं, इसलिए बदमाशों को उनकी औकात बताने के लिए 50 पैसे राशि वाली इनाम की शुरूआत की गई है ताकि बदमाशों को उनकी औकात बताई जा सके.

ये भी पढ़ें-शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close