Anil Dixit Murder Case: इंदौर पुलिस ने बुधवार को चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड केस के गवाह को धमकाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बिट्टू गौड़ को दबोच लिया. आरोपी पर इंदौर पुलिस ने महज 50 पैसे का इनाम रखा था. इससे पहले, पुलिस ने गवाह को धमकाने के मामले में एक आरोपी रोहन सागर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अब दोनों जेल में पहुंच चुके हैं.
दो युवकों ने एक युवती से किया कोर्ट मैरिज का दावा, गुत्थी सुलझाने में पुलिस को आया पसीना...
गवाह को धमकाने में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंडिलपुरा निवासी ममता यादव की शिकायत पर पुलिस ने अनिल दीक्षित मर्डर केस में गवाह को धमकाने के आरोप में जिंसी डिपो निवासी रोहन सागर और बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी को धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप
करीब 2 साल पहले जुलाई 2022 में हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था, जिसमें पुलिस ने शानू सागर और दुर्लभ कश्यप गैंग के आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ममता यादव के मुताबिक केस में उनका बेटा विक्रांत गवाह है, लेकिन रोहन सागर और बिट्टू गौड़ ने गवाही नहीं देने की धमकी दी थी.
पुलिस से बचने के चक्कर में बालकनी से कूद गया आरोपी
मामले पर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी बिट्टू गौड़ पुलिस से बचने के चक्कर में मकान की बालकनी से कूद गया था, जिसके कारण उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया. डीएसपी ने बताया कि बुधवार देर रात मल्हारगंज पुलिस बिट्टू को इलाज और मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी.
क्यों रखती है पुलिस अपराधी पर 50 पैसे का इनाम?
माना जाता है कि इनाम के चक्कर में कोई भी बदमाश को पकड़ने का काम नहीं करता है. पुलिस का मानना है कि बड़ी राशि वाले इनाम रखने से बदमाश रुतबा जमाने में कामयाब हो जाते हैं, इसलिए बदमाशों को उनकी औकात बताने के लिए 50 पैसे राशि वाली इनाम की शुरूआत की गई है ताकि बदमाशों को उनकी औकात बताई जा सके.
ये भी पढ़ें-शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी