विज्ञापन

शादी हो तो ऐसी ! सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों का बसा घर, कुल 243 जोड़ों ने रचाई शादी

इस कार्यक्रम के दौरान समग्र अधिकारी शोभा तिवारी और उनके पति अतुल तिवारी ने साधना साकेत का कन्यादान किया. साधना का विवाह जयराम साकेत से हुआ है, जो ग्राम पंचायत सिलपरी के रहने वाले हैं.

शादी हो तो ऐसी ! सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों का बसा घर, कुल 243 जोड़ों ने रचाई शादी
शादी हो तो ऐसी ! सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों का बसा घर, कुल 243 जोड़ों ने रचाई शादी

MP News in Hindi : मैहर जिले के अमरपाटन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में कुल 243 जोड़ों ने शादी की. इनमें से कुछ जोड़ों का कन्यादान उनके माता-पिता ने किया, लेकिन दो जोड़ों का कन्यादान जनपद के अफसरों ने किया. जनपद पंचायत के CEO ओपी अस्थाना और समग्र अधिकारी शोभा तिवारी ने अपनी इच्छा से कन्यादान किया. सबसे पहले ओपी अस्थाना ने लड़की के माता-पिता से बातचीत की और फिर अपनी पत्नी सुधा अस्थाना के साथ कन्यादान किया. इसके बाद शोभा तिवारी ने अपने पति अतुल तिवारी के साथ कन्यादान किया.

काफी समय से था कन्यादान करने का मन

ओपी अस्थाना ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, लेकिन कोई बेटी नहीं है. इसलिए कन्यादान करने की इच्छा बहुत समय से थी, लेकिन परिवार से सहमति नहीं मिल पा रही थी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुशीला आदिवासी के परिवार ने सहमति दी और उन्होंने कन्यादान किया. सुशीला का विवाह अर्जुन कोल से हुआ है, जो सतना के रहने वाले हैं. इस मौके पर सीईओ ओपी अस्थाना ने नए जोड़े को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्हें कई तोहफे भी दिए.

ये भी पढ़ें : 

• मसाज पार्लर में छापा, अंदर मिले सामान को देख पुलिस भी चौंक गई, क्या बोले SP ? 

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

इस कार्यक्रम के दौरान समग्र अधिकारी शोभा तिवारी और उनके पति अतुल तिवारी ने साधना साकेत का कन्यादान किया. साधना का विवाह जयराम साकेत से हुआ है, जो ग्राम पंचायत सिलपरी के रहने वाले हैं.. और कुछ यूँ सामूहिक विवाह कार्यक्रम शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के लिए बेहद खास रहा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close