विज्ञापन

21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन होगा भोपाल में,  700 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अतिथि लेंगे हिस्सा 

MP News: भारत में पहली बार वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन का आयोजन 2028 को होगा. इसमें 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय अतिथि शामिल होंगे. 

21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन होगा भोपाल में,  700 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अतिथि लेंगे हिस्सा 

Madhya Pradesh News: वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ (WFRS) 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन 2028 में भोपाल में आयोजित करेगी. इस आयोजन में दुनिया भर के 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. अपनी झीलों और उद्यानों की सुरम्य पृष्ठभूमि के साथ भोपाल थीमैटिक गार्डन, तकनीकी सत्रों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राज्य भर में पर्यटन अनुभवों के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगा.

गर्व की बात है 

जापान के फुकुयामा शहर में आयोजित हुए 20वें वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन में इसकी आधिकारिक घोषणा हुई. जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने किया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने किया. प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि 21वें वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन के आतिथ्य का अवसर प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का विषय है. 

ये भी पढ़ें देश की अर्थव्यवस्था में MP देगा 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान, CM मोहन ने PM मोदी के सामने रखी ये बातें

सुशील प्रकाश बने अध्यक्ष

इस समारोह में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ के नए अध्यक्ष सुशील प्रकाश बनाए गए. वे पहले भारतीय हैं जो डब्ल्यूएफआरएस के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया रेप का आरोपी, अब ढूंढने के लिए छूट रहे पसीने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close