
Rape Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इसके फरार होते ही हड़कंप मच गया है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है. मामला जिले के खमरिया थाना क्षेत्र का है.
ये है मामला
दरअसल 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी गांव के रहने वाले एक एक व्यक्ति देवेंद्र यादव पर रेप के आरोप लगाए थे. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की. फिर आरोपी को भी गिरफ्तार कर थाने लाई थी. लेकिन यहां पुलिस कस्टडी से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया.
दो बच्चों का पिता है आरोपी
बताया जा रहा है कि रेप का आरोपी दो बच्चों का पिता है. आरोप है कि वह नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था. इसके बाद उसके साथ रेप किया था. पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज है. वहीं पुलिस अभिरक्षा में भगाने के मामले में एक और प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है घटना
दरअसल आरोपी के थाने चौकी से फरार होने कायह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 17 फरवरी को भी संबलपुर चौकी में एक मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी चौकी से फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है. बार-बार थाना और चौकी से आरोपियों की भेज जाने की घटना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.दूसरी बार थाने से आरोपी वह भी दुष्कर्म जैसे आरोप में गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा है कि पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का आखिरी खत...DRG फोर्स निकालकर मार देगी, जहां भी हो छुप जाओ